विज्ञापन
This Article is From May 16, 2017

भयभीत करके भूमि खरीदने का मामला, पूर्व सीएम हुड्डा से सीबीआई ने नौ घंटे की पूछताछ

हरियाणा के मानेसर में 400 एकड़ के एक भूमि सौदे को लेकर सीबीआई की जांच जारी

भयभीत करके भूमि खरीदने का मामला, पूर्व सीएम हुड्डा से सीबीआई ने नौ घंटे की पूछताछ
मानेसर के भूमि सौदे के मामले में सीबीआई ने पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा से पूछताछ की.
नई दिल्ली: सीबीआई ने हरियाणा के मानेसर में 400 एकड़ के एक भूमि सौदे में संलिप्तता के मामले में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा से सोमवार को नौ घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की. हुड्डा यहां सुबह केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के मुख्यालय पहुंचे और देर शाम तक उनसे पूछताछ की गई.

सीबीआई के प्रवक्ता आरके गौर ने कहा, "हुड्डा जांचकर्ताओं के समक्ष सुबह 11 बजे प्रस्तुत हुए, और उनसे मानेसर भूमि घोटाले के संबंध में 7.45 बजे तक पूछताछ की गई."

सीबीआई ने सितंबर 2015 में एक मामला दर्ज किया था. आरोप था कि निजी बिल्डरों ने हरियाणा सरकार के अज्ञात लोकसेवकों के साथ साजिश रचकर मानेसर, नौरंगपुर और गुड़गांव के किसानों और भू मालिकों से औने-पौने दाम में लगभग 400 एकड़ जमीन खरीदी. कथित तौर पर यह भूमि 27 अगस्त, 2004 से 24 अगस्त, 2007 के दौरान सरकार द्वारा अधिग्रहण का भय दिखाकर खरीदी गई थी.
( इनपुट आईएएनएस से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com