विज्ञापन

TVK जिम्मेदार नहीं... भगदड़ को लेकर CBI की पूछताछ में बोले विजय - सूत्र

पिछले साल 27 सितंबर को विजय की रैली के दौरान करूर में भगदड़ मची थी, जो तमिलनाडु के हालिया राजनीतिक इतिहास में सबसे बड़ी घटनाओं में से एक है. इस भगदड़ में कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए थे.

TVK जिम्मेदार नहीं... भगदड़ को लेकर CBI की पूछताछ में बोले विजय - सूत्र
सीबीआई के सामने पेश हुए एक्टर विजय
NDTV
  • तमिलनाडु में एक्टर विजय के रोड शो के दौरान हुई भगदड़ में 41 लोगों की मौत हुई थी, जिसकी जांच सीबीआई कर रही है
  • अभिनेता विजय से CBI कार्यालय में 6 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की गई है.
  • CBI ने बताया कि विजय की पूछताछ अभी पूरी नहीं हुई है और उन्हें पोंगल त्योहार के बाद पुनः बुलाया जाएगा
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

तमिलनाडु में पिछले साल एक्टर विजय के रोड शो के दौरान मची भगदड़ मामले में सीबीआई की जांच अभी जारी है. इस भगदड़ में 41 लोगों की जान चली गई थी.सूत्रों के अनुसार सोमवार को एक्टर विजय इस मामले को लेकर पूछताछ के लिए दिल्ली स्थित CBI दफ्तर पहुंचे. विजय से जांच एजेंसी ने छह घंटे से अधिक की पूछताछ की. इस पूछताछ के दौरान  एक्टर विजय ने कहा कि पिछले साल तमिलनाडु में जो भगदड़ मची थी उसके लिए उनकी पार्टी टीवीके कहीं से भी जिम्मेदार नहीं है. 

आपको बता दें कि पिछले साल 27 सितंबर को विजय की रैली के दौरान करूर में भगदड़ मची थी, जो तमिलनाडु के हालिया राजनीतिक इतिहास में सबसे बड़ी घटनाओं में से एक है. इस भगदड़ में कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए थे. आज की पूछताछ के दौरान अभिनेता-राजनेता का किसी अन्य गवाह से सामना नहीं कराया गया.पार्टी सूत्रों ने विजय के हवाले से कहा कि टीवीके जिम्मेदार नहीं है. उन्होंने (विजय) आगे की त्रासदी से बचने के लिए कार्यक्रम स्थल (करूर) छोड़ दिया. यही रुख पार्टी के उन पदाधिकारियों ने भी अपनाया है, जिनसे पहले पूछताछ की गई थी. 

पार्टी प्रमुख की तरह ही यही रुख पार्टी के उन पदाधिकारियों ने भी अपनाया है, जिनसे पहले पूछताछ की गई थी.उधर, सीबीआई अधिकारियों ने कहा कि मामले में पूछताछ के लिए उन्हें फिर से बुलाया जाएगा और उनके बयानों को पुलिस खातों के साथ सत्यापित किया जाएगा.

सूत्रों के अनुसार विजय से पूछताछ अभी खत्म नहीं हुई है. उन्होंने पोंगल त्योहार का हवाला देते हुए पूछताछ स्थगित करने की मांग की है, इसलिए उन्हें कल नहीं बुलाया जाएगा. संभवतः पोंगल त्योहार के बाद उन्हें बुलाया जाएगा. भगदड़ के समय तमिलनाडु पुलिस ने विजय के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने में कथित अत्यधिक देरी को अराजकता पैदा करने के लिए जिम्मेदार ठहराया था, जिसमें कहा गया था कि लंबे समय तक इंतजार करने के कारण भीड़ बढ़ गई और बेकाबू हो गई. 

यह भी पढ़ें: एक्टर विजय की रैली में भगदड़ क्यों मची? NDA सांसदों की फैक्ट-फाइंडिंग रिपोर्ट में खुलासा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com