विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jul 04, 2022

सहारनपुर में हिंसा के आरोप में पुलिस ने पीट-पीटकर तोड़ दिए थे हाथ, अब आठ युवकों को कोर्ट ने कर दिया बरी

पैगम्बर मोहम्मद के खिलाफ नूपुर शर्मा की टिप्पणी के विरोध में 10 जून को UP के सहारनपुर में प्रदर्शन हुआ था. इसके बाद पुलिस की पिटाई से मोहम्मद अली का हाथ टूट गया था, लेकिन अब कोर्ट ने अली समेत आठ युवकों को बाइज़्ज़त बरी कर दिया है.

Read Time: 2 mins

सहारनपुर पुलिस ने लड़कों की बेरहमी से पिटाई की थी (फाइल फोटो).

सहारनपुर:

पैगंबर मोहम्मद (Prophet Mohammad) के खिलाफ बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) द्वारा की गई टिप्पणी को लेकर 10 जून को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में प्रदर्शन (Protest) हुआ था. इसके बाद यूपी पुलिस (UP Police) ने लगभग 85 लड़कों को गिरफ़्तार किया था. पुलिस ने लड़कों को गिरफ्तार करने के बाद जमकर पीटा था. जिन लड़कों को पुलिस ने पीटा था उनमें से आठ को सहारनपुर (Saharanpur) कोर्ट ने बाइज्जत बरी कर दिया है.

सहारनपुर में युवकों की पिटाई का वीडियो वायरल हो गया था. पहले तो पुलिस पिटाई करने से मना कर दिया था, फिर NDTV की रिपोर्ट के बाद मामले की जांच के आदेश दिए गए. जिन लड़कों को पुलिस ने पीटा था, उनमें से आठ लड़कों को सहारनपुर कोर्ट ने बाइज्जत बरी कर दिया है. जेल से छूटकर होकर आए मोहम्मद अली का पुलिस की पिटाई से हाथ टूट गया.

बेकसूर 18 साल के युवक मोहम्मद अली ने 23 दिन जेल में गुजारे. क्या उन पुलिस वालों को सजा मिलेगी, जिन्होंने बेकसूर युवकों को बेरहमी से पीटा था?  

गौरतलब है कि बीजेपी की पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता नुपुर शर्मा और दिल्ली बीजेपी के पूर्व नेता नवीन जिंदल ने पैगंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इसके बाद यह विवाद अंतरराष्ट्रीय हो गया था. अरब देशों ने इसको लेकर आपत्ति दर्ज करवाई थी. नुपुर शर्मा को बीजेपी ने निलंबित कर दिया था, जबकि नवीन जिंदल को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया.

पिछले माह 10 तारीख को शुक्रवार के दिन दिल्ली, रांची, सहारनपुर और मुरादाबाद सहित पूरे भारत के कई शहरों में विरोध प्रदर्शन हुए थे. दिल्ली में शुक्रवार की नमाज के बाद भारत की सबसे बड़ी मस्जिदों में से एक जामा मस्जिद के बाहर प्रदर्शन हुआ था. प्रदर्शनकारियों ने नुपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग की थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
132 सीटों की बस, खाना और एयर होस्टेस वाली सर्विस... नागपुर के लिए नितिन गडकरी का पायलट प्रोजेक्ट
सहारनपुर में हिंसा के आरोप में पुलिस ने पीट-पीटकर तोड़ दिए थे हाथ, अब आठ युवकों को कोर्ट ने कर दिया बरी
NEET पेपर लीक मामले का गुजरात कनेक्शन, 4 जिलों समेत 7 जगहों पर CBI कर रही छापेमारी
Next Article
NEET पेपर लीक मामले का गुजरात कनेक्शन, 4 जिलों समेत 7 जगहों पर CBI कर रही छापेमारी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;