
गांव में रसूखों की पुलिस में शिकायत करना एक गरीब परिवार को इतना महंगा पड़ा, की ना सिर्फ उसके घर में घुसकर उन्होंने महिला से मारपीट की, बल्कि कथित तौर पर पीड़ित महिला को अर्धनग्न करके पूरे गांव में घुमाने का भी आरोप लगे है. गंभीर स्थिति में पीड़ित महिला सतना जिला अस्पताल में भर्ती है. जहां उसका इलाज चल रहा है वही शिकायत के बाद भी मामले पर अब तक कोई भी कार्रवाई होती नहीं दिख रही. मामला जिले के मैहर थाना छेत्र अंतर्गत खैर गांव का है, जहां 6 अक्टूबर को काशीराम साहू के घर में चोरी की वारदात हुई, काशी राम साहू की पत्नी उर्मिला ने गांव के ही रसूखदार ऋषि राज पटेल पर चोरी का आरोप लगाते हुए डायल 100 को फोन किया.
पुलिस ने आरोपी ऋषि राज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. बीते दिन जमानत पर आरोपी रिहा हो गया,. लेकिन गांव पहुंचते ही अपने साथियों के साथ ऋषि राज शिकायतकर्ता के घर पहुंच गया. घर पर काशीराम साहू की पत्नी उर्मिला अकेली मौजूद थी. ऋषि राज और उसके साथियों ने दरवाजा तोड़कर घर के अंदर घुस गए. पीड़िता की माने तो उसके साथ घर के अंदर जमकर मारपीट की गई. पीड़िता के मुताबिक मारपीट के दौरान आरोपियों ने उनके कपड़े भी खींचे और उसी हालत में पूरे गांव में घुमाया गया है.
इस दौरान गांव के ही एक युवक ने पुलिस को सूचना दी पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने पीड़िता की गंभीर हालत देख उसे मैहर अस्पताल ले गई. जहां से उसे सतना जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है. पीड़िता उर्मिला का इलाज सतना जिला अस्पताल में चल रहा है. वही मामले की शिकायत थाने में की गई है पीड़ित पक्ष का आरोप है कि मामले पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं