प्रतीकात्मक तस्वीर
पणजी:
गोवा के उत्तर पूर्व के वालपोई शहर में उस वक्त तनाव फैल गया जब एक गुट ने कथित तौर पर छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा लगाने की कोशिश की. पुलिस ने बताया कि दो गुट एक दूसरे के खिलाफ शनिवार को देर रात तक विरोध प्रदर्शन करते रहे. भाजपा नेता प्रशांत देसाई, देमू गोयनका, रोशन देसाई आदि की अगुवाई में एक दल ने वालपोई नगरपालिका परिषद द्वारा लगाए गए एक ढांचे को कथित तौर पर तोड़ दिया. पुलिस में दर्ज कराई गई एक शिकायत के अनुसार इस गुट ने ढांचे को तोड़ने के बाद वहां छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा लगाने का प्रयास किया गया जिसका स्थानीय लोगों ने विरोध किया.
वालपोई नगरपालिका परिषद ने पहले ही आधी रात तक सड़क में हंगामा करने वाले समूह के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है. स्थानीय कांग्रेस विधायक विश्वजीत राणे ने कहा ‘यह समुदायों के बीच तनाव पैदा करने की भाजपा की कोशिश है. मैं लोगों से कानून अपने हाथों में नहीं लेने की अपील करता हूं.’ पुलिस ने बताया कि स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है. शहर में पुलिस की संख्या बढ़ा दी गई है. गौरतलब है कि वालपोई विधानसभा सीट पर कांग्रेस का कब्जा है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
वालपोई नगरपालिका परिषद ने पहले ही आधी रात तक सड़क में हंगामा करने वाले समूह के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है. स्थानीय कांग्रेस विधायक विश्वजीत राणे ने कहा ‘यह समुदायों के बीच तनाव पैदा करने की भाजपा की कोशिश है. मैं लोगों से कानून अपने हाथों में नहीं लेने की अपील करता हूं.’ पुलिस ने बताया कि स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है. शहर में पुलिस की संख्या बढ़ा दी गई है. गौरतलब है कि वालपोई विधानसभा सीट पर कांग्रेस का कब्जा है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं