विज्ञापन
This Article is From Sep 12, 2022

तेजस्वी यादव बोले- सोनिया गांधी के दिल्ली लौटते ही मिलने जाएंगे नीतीश और लालू यादव

बिहार (Bihar) के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा कि सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) जी के दिल्ली आने के बाद बिहार के दोनों बड़े नेता लालू यादव (Lalu Yadav) और नीतीश कुमार (Nitish Kumar) साथ में जाकर उनसे मुलाकात करेंगे.

तेजस्वी यादव बोले- सोनिया गांधी के दिल्ली लौटते ही मिलने जाएंगे नीतीश और लालू यादव
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा सोनिया से मुलाकात करेंगे नीतीश और लालू यादव.
पटना:

बिहार (Bihar) के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा कि सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) जी के दिल्ली आने के बाद बिहार के दोनों बड़े नेता लालू यादव (Lalu Yadav) और नीतीश कुमार (Nitish Kumar) साथ में जाकर उनसे मुलाकात करेंगे. अभी सोनिया जी की तबियत खराब है, जब वह वापस लौटेंगी तो उनसे दोनों नेता मुलाकात करेंगे. हमारी कोशिश है कि सारे विपक्ष के नेताओं को गोलबंद किया जाए.

बिहार में 10 लाख लोगों को रोजगार देने के सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि थोड़ा आप लोगों को इंतजार करना चाहिए. कुछ समय के बाद यह काम भी हो जाएगा. तेजस्वी यादव ने प्रशांत किशोर की टिप्पणी पर कहा कि जिन लोगों को को उन पर भरोसा नहीं है, उनके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता. पत्रकारों के सवाल पर कि आपके मंत्री अधिकतर बाहुबली हैं. इस पर तेजस्वी यादव ने कहा कि इस बारे में मैं कोई टीका टिप्पणी नहीं करना चाहता. लेकिन जो लोग ऐसा कह रहे हैं उनको देखना चाहिए कि बीजेपी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कौन हैं. केंद्र में गृहमंत्री कौन हैं.

ये भी पढ़ें: 

पुणे में भारी बारिश के बाद पानी में डूबे वाहन, घरों में भरा पानी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com