विज्ञापन
This Article is From Jan 08, 2023

दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर ट्रेन में आयी तकनीकी खराबी, लगभग 1 घंटे तक परेशान हुए यात्री

नोएडा को द्वारका से जोड़ने वाली दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन सर्विस में रविवार को कुछ देर के लिए सेवाओं को रोकना पड़ा.

दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर ट्रेन में आयी तकनीकी खराबी, लगभग 1 घंटे तक परेशान हुए यात्री
नई दिल्ली:

दिल्ली मेट्रो के ब्लू लाइन पर रविवार को तकनीकी खराबी के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा.  ब्लू लाइन पर रविवार दोपहर 2:05 बजे से 3:15 बजे तक ट्रेन सेवाओं को विनियमित किया गया. पटेल नगर स्टेशन से नोएडा की ओर जाने वाली एक ट्रेन में तकनीकी खराबी आ गयी थी. पटेल नगर स्टेशन और फिर करोलबाग स्टेशन पर तकनीकी खराबी को दूर करने का प्रयास किया गया. इसके परिणामस्वरूप इस अवधि के दौरान आस-पास के खंड पर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ.

हालांकि तकनीकी खराबी को दूर करने में लग रहे अधिक समय और यात्रियों को हो रही परेशानी को देखते हुए  प्रभावित ट्रेन को सेवा से हटा लिया गया. इसके बाद दोपहर सवा तीन बजे से पूरी ब्लू लाइन पर ट्रेनों की नियमित आवाजाही शुरू हो गई.

बताते चलें कि हाल ही में जसोला विहार मेट्रो स्टेशन पर एक ड्रोन गिर गया था. इसके बाद कुछ देर के लिए इस रूट को बंद किया गया था. पुलिस ने ड्रोन की जांच की तो पता चला की वह एक दवा कंपनी का ड्रोन था. उससे कुछ दवा के सैंपल भेजे जा रहे थे. ड्रोन गिरने के बाद कुछ देर के लिए उस रूट पर मेट्रो का आवागमन रोकना पड़ा था.

ये भी पढ़ें-

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: