कर्नाटक के बेंगलुरू शहर में तंजानियाई छात्रा के साथ बदसलूकी का मामला सामने आने के बाद राज्य के गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने कहा है कि इस मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। हालांकि उन्होंने जोर देकर कहा कि छात्रा के कपड़े उतारकर परेड कराए जाने की बात में सच्चाई नहीं है। उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस की ओर से ढिलाई बरते जाने की भी जांच की जाएगी। मामला अपराध शाखा को सौंपा गया है।
गौरतलब है कि पुलिस ने मामले में क्रिमिनल केस दर्ज़ कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, यह घटना रविवार की है जब कुछ लोग एक विदेशी छात्र की कार के नीचे आने से एक महिला की मौत को लेकर नाराज़ थे। उन्होंने पहले कार चला रहे एक दूसरे विदेशी छात्र की पिटाई की और उसकी कार को आग लगा दी। इस दौरान उन्होंने वहां से गुजरने वाली तंजानिया की छात्रा से बदसलूकी की और उसके कपड़े फाड़ दिए।
छात्रा जैसे-तैसे अपनी जान बचाकर वहां से निकल पाई। इस मामले में तंजानिया की एंबेसी ने भारत सरकार से कार्रवाई करने की बात कही है। वहीं, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर इस शर्मनाक घटना पर आहत होने की बात कही है। इसके साथ ही उन्होंने कर्नाटक सरकार से इस घटना पर रिपोर्ट मांगी है।
We are deeply pained over the shameful incident with a Tanzanian girl in Bengaluru.
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) February 3, 2016
इस खबर से जुड़ा वीडियोAttack on African students in Bengaluru - I have asked for immediate report from the Government of Karnataka.
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) March 11, 2015
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं