विज्ञापन
This Article is From Mar 22, 2023

तमिलनाडु : पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट के बाद आग लगने से नौ मजदूरों की मौत, 12 अन्य घायल

पुलिस ने बताया कि जब कर्मचारी पटाखे बनाने और भंडारण से संबंधित काम में लगे थे तभी विस्फोट हुआ और आग लग गई

तमिलनाडु : पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट के बाद आग लगने से नौ मजदूरों की मौत, 12 अन्य घायल
कांचीपुरम में पटाखा बनाने वाले कारखाने में हुए विस्फोट से नौ कर्मचारियों की मौत हो गई.
कांचीपुरम (तमिलनाडु):

तमिलनाडु के कांचीपुरम में बुधवार को पटाखा बनाने वाले एक कारखाने में हुए विस्फोट में नौ कर्मचारियों की मौत हो गई और कम से कम 12 अन्य घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि जब कर्मचारी पटाखे बनाने और भंडारण से संबंधित काम में लगे थे तभी एक विस्फोट हुआ, जिसके बाद आग लग गई. 

आग लगने से नौ मजदूरों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए. विस्फोट के कारण निर्माण एवं भंडारण इमारत ढह गई.

पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है और उल्लंघनों की पहचान की गई है. उन्होंने बताया कि घायलों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: