तमिलनाडु के कांचीपुरम में बुधवार को पटाखा बनाने वाले एक कारखाने में हुए विस्फोट में नौ कर्मचारियों की मौत हो गई और कम से कम 12 अन्य घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि जब कर्मचारी पटाखे बनाने और भंडारण से संबंधित काम में लगे थे तभी एक विस्फोट हुआ, जिसके बाद आग लग गई.
आग लगने से नौ मजदूरों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए. विस्फोट के कारण निर्माण एवं भंडारण इमारत ढह गई.
Tamil Nadu | Six dead, several injured in an explosion at a firecracker warehouse in Kuruvimalai village of Kancheepuram district.
— ANI (@ANI) March 22, 2023
Kancheepuram Collector M Aarthi says, "Rescue operation is going on. Spot is clear. Police would investigate more on this. Post that we would know… pic.twitter.com/NGlL665WqO
पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है और उल्लंघनों की पहचान की गई है. उन्होंने बताया कि घायलों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं