दक्षिणी तमिलनाडु में तूत्तुक्कुडि के पास भीषण बाढ़ से प्रभावित श्रीवैकुंटम में फंसे सभी 809 रेल यात्रियों को मंगलवार को निकाल लिया गया. दक्षिण रेलवे ने यह जानकारी दी. मंगलवार शाम तक 809 यात्रियों में से 509 लोगों को श्रीवैकुंटम रेलवे स्टेशन से निकाल लिया गया.
उन्हें बसों से वान्ची मणियाच्चि रेलवे स्टेशन ले जाया गया, जहां से उन्हें एक विशेष ट्रेन से चेन्नई ले जाया जाएगा. श्रीवैकुंटम के एक स्कूल में ठहराए गए 300 अन्य रेल यात्रियों में से 270 यात्री स्वयं ही चले गए क्योंकि उनमें से अधिकतर आसपास के स्थानों के रहने वाले हैं.
दक्षिणी रेलवे ने एक विज्ञप्ति में कहा है, 'शेष 30 यात्रियों को भी आरपीएफ की मदद से निकाला जा रहा है और उन्हें सड़क मार्ग से मणियाच्चि स्टेशन ले जाया जाएगा.'
आज पहले किए गए इस दावे के बारे में पूछे जाने पर कि रक्षा कर्मियों ने एक हेलीकॉप्टर की मदद से श्रीवैकुंटम में ट्रेन यात्रियों को बचाने का काम शुरू किया, ‘पीटीआई-भाषा' को इसकी पुष्टि करने वाले रेलवे अधिकारी ने कहा कि यह ‘तथ्यात्मक' गलती थी.
अधिकारी ने कहा कि यह सच है कि उन्होंने लोगों को बचाया, लेकिन यह पास के स्थान पर हुआ. वायुसेना के तीन हेलिकॉप्टर ने फंसे हुए यात्रियों तक खाने के पैकेट और पानी पहुंचाया.
बाद में, रेलवे मेडिकल टीम द्वारा चिकित्सा सहायता प्रदान करने के बाद उन्हें बसों से मणियाच्चि स्टेशन ले जाया गया. जिन लोगों को मदद की ज़रूरत थी, जैसे बुजुर्ग यात्री, उन्हें रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ) और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की मदद से स्ट्रेचर से ले जाया गया.
ये भी पढ़ें- भारतीय नौसेना ने अरब सागर में दिखाया दम, हाइजैक हुए माल्टा के जहाज से घायल क्रू मेंबर को बचाया
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं