भारतीय नौसेना (Indian Navy) के वॉरशिप INS कोच्चि ने अरब सागर (Arabian Sea) में हाइजैक किए गए माल्टा के एक जहाज (Malta Cargo Vessel) MV Ruen को रेस्क्यू किया था. अब अधिकारियों ने जानकारी दी है कि इस जहाज से एक घायल क्रू मेंबर को भी बचा लिया गया है. क्रू मेंबर को गोली लगी थी. समुद्री डाकुओं (Pirates) ने जहाज को हाइजैक करने के दौरान गोलीबारी की थी, जिससे ये क्रू मेंबर भी घायल हो गया था.
दरअसल, भारतीय नौसेना के 14 दिसंबर को एक अलर्ट मिला था. इसके बाद नौसेना ने अपना एक वॉरशिप अदन की खाड़ी में हाइजैक हुए जहाज MV रुएन की मदद के लिए भेजा था. अधिकारियों ने मंगलवार को खुलासा किया कि हाइजैक किए गए जहाज पर सवार 18 क्रू मेंबर में एक मेंबर को कंधे के पास गोली लगी थी. उसे रेस्क्यू के बाद इलाज के लिए INS कोच्चि में ले जाया गया.
नौसेना ने बयान में कहा, "घायल क्रू मेंबर का INS कोच्चि में शुरुआती इलाज किया गया. लेकिन तत्काल मेडिकल केयर की जरूरत होने के कारण बाद में उसे ओमान के एक पोर्ट में ले जाया गया है."
दरअसल, माल्टा का जहाज सोमालिया के क्षेत्रीय जलसीमा में घुस गया था. अरब सागर में 6 समुद्री डाकू इस जहाज में सवार हो गए थे. 14 दिसंबर को भारतीय नौसेना को इसका अलर्ट मिला. नौसेना ने मदद के लिए कॉल का तुरंत जवाब दिया था. नौसेना ने अपना एक वॉरशिप अदन की खाड़ी में हाइजैक हुए जहाज की मदद के लिए भेजा था. जहाज अब सोमालिया के तट की ओर जा रहा है.
ये भी पढ़ें:-
नेवी ने अपने जहाज पर पहली महिला कमांडिंग ऑफिसर की नियुक्ति की
भारतीय नौसेना को मिलेगा आधुनिक तकनीक वाला युद्धपोत 'इम्फाल', आज रक्षामंत्री करेंगे अनावरण
सिंधुदुर्ग किले में नौसेना दिवस पर सेना दिखाएगी अपनी ताकत, PM मोदी भी रहेंगे मौजूद
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं