तमिलनाडु के तिरुचि में डिंडीगुल इलाके में स्थित एक प्राइवेट ऑर्थो हॉस्पिटल में भीषण आग लग गई. गुरुवार रात हुए इस हादसे में 6 लोगों की मौत की खबर है. मरने वालों में एक बच्चा और 3 महिलाएं शामिल हैं. 20 से ज्यादा लोग झुलसे हैं. आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. हादसे के बाद सभी मरीजों को नजदीकी अस्पतालों में शिफ्ट कर दिया गया है.
#WATCH | Tamil Nadu: A huge fire broke out at a private hospital in Dindigul, fire fighting operations underway. pic.twitter.com/FnjEG91ca6
— ANI (@ANI) December 12, 2024
तमिलनाडु के इस अस्पताल में आग रात करीब 8:15 बजे लगी. आग कैसे लगी, अभी तक इसका पता नहीं चल पाया है. पहली नजर में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियां पहुंची थीं. इसके अलावा डॉक्टरों, पुलिसवालों और आम लोगों ने भी मरीजों को सुरक्षित निकालने में मदद की. अस्पताल में आग लगने के वीडियो फुटेज में बिल्डिंग से आग की लपटें उठती देखी जा सकती हैं.
हादसे के बाद अस्पताल में चीख-पुकार मच गई. डिंडीगुल जिले कलेक्टर और SP समेत सभी आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. उन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लिया.
अधिकारियों ने बताया कि सभी छह लोग लिफ्ट में बेहोशी की हालत में मिले। अधिकारियों ने बताया कि उन्हें अन्य अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इन लोगों की मौत दम घुटने के कारण हुई और अस्पताल के लगभग 30 मरीजों को बाहर निकालने के बाद अग्निशमन तथा बचाव दल को वे लोग लिफ्ट के अंदर मिले.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं