चेन्नई:
पत्थरों से लैस दो आदमी खून से लहूलुहान शख्स के पास खड़े होकर अगला वार करने के लिए तैयार दिखता है। नीचे गिरे हुए शख्स का सिर खून से लथपथ है ( तस्वीरें धुंधला कर दी गई हैं)। भीड़ इस वारदात को घबराहट और भय से देखती रह जाती है।
नारंगी रंग की लुंगी पहने पीड़ित शख्स की पहचान महालिंगम के रूप में हुई और उसने सड़क पर ही दम तोड़ दिया। हाथों में पत्थर उठाए संदिग्धों की दो तस्वीरों की बदौलत पुलिस ने उन्हें वेल्लोर जिले में गिरफ्तार कर लिया।
संदिग्ध इस इलाके के एक इंजीनियरिंग कॉलेज के मालिक के बेटे हैं, जो एक आपराधिक गैंग से भी जुड़े हुए हैं। उनके चाचा की कथित तौर पर महालिंगम ने दो साल पहले हत्या कर दी थी। पुलिस के मुताबिक पीड़ित कुख्यात स्थानीय अपराधी था और हत्या के छह मामलों में आरोपी था। वह जमानत पर रिहा हुआ था।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिन तस्वीरों की वजह से ये संदिग्ध पकड़े गए, वो उनके साथियों द्वारा खींची गई थीं, जो घटना के पल को सहेज कर रखना चाह रहे थे।
नारंगी रंग की लुंगी पहने पीड़ित शख्स की पहचान महालिंगम के रूप में हुई और उसने सड़क पर ही दम तोड़ दिया। हाथों में पत्थर उठाए संदिग्धों की दो तस्वीरों की बदौलत पुलिस ने उन्हें वेल्लोर जिले में गिरफ्तार कर लिया।
संदिग्ध इस इलाके के एक इंजीनियरिंग कॉलेज के मालिक के बेटे हैं, जो एक आपराधिक गैंग से भी जुड़े हुए हैं। उनके चाचा की कथित तौर पर महालिंगम ने दो साल पहले हत्या कर दी थी। पुलिस के मुताबिक पीड़ित कुख्यात स्थानीय अपराधी था और हत्या के छह मामलों में आरोपी था। वह जमानत पर रिहा हुआ था।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिन तस्वीरों की वजह से ये संदिग्ध पकड़े गए, वो उनके साथियों द्वारा खींची गई थीं, जो घटना के पल को सहेज कर रखना चाह रहे थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मर्डर सेल्फी, हत्या की तस्वीर, तमिलनाडु में हत्या, गैंगवार, वेल्लोर, Murder Selfie, Tamil Nadu Murder, Murder In Vellore, Tamil Nadu Gang War