Tahawwur Rana News: तहव्वुर राणा को 18 दिन की रिमांड पर भेजा गया
Tahawwur Rana Landed In India: मुंबई हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने 18 दिन की NIA रिमांड पर भेज दिया है. इससे पहले अमेरिका से राणा को प्रत्यर्पण करके भारत लाया गया. भारत आते ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पालम एयरपोर्ट के गेट नंबर 4 से उसे पटियाला कोर्ट में पहुंचाया गया .स्पेशल NIA जज चंद्रजीत सिंह की कोर्ट में तहव्वुर राणा की रिमांड पर सुनवाई हुई. वैसे NIA ने कोर्ट से तहव्वुर राणा की 20 दिन की रिमांड मांगी थी. NIA ने कोर्ट में तहव्वुर राणा के खिलाफ सारे सबूत रखे थे.
NIA ने पुख्ता सबूतों का हवाला दिया
सूत्रों के मुताबिक- एनआईए ने पुलिस हिरासत की मांग करते हुए पुख्ता सबूतों का हवाला दिया, जिनमें ईमेल्स शामिल हैं. NIA ने अदालत से कहा है कि साजिश का पर्दाफाश करने के लिए आरोपी की कस्टोडियल पूछताछ जरूरी है.
NIA ने यह भी कहा है कि राणा ने अन्य षड्यंत्रकारियों के साथ मिलकर आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की आपराधिक साजिश रची.कोर्ट ने राणा से यह भी पूछा कि क्या वह खुद वकील रखना चाहते हैं या अदालत उन्हें कानूनी सहायता प्रदान करें, जिसके बाद उन्हें ये सुविधा प्रदान की गई.
पालम एयरपोर्ट पर हुई कागजी कार्रवाई
पालम एयरपोर्ट पर आने के बाद काफी देर तक राणा को भारत लाने से जुड़ी कुछ कागजी कार्यवाही की जा रही थी. इसके बाद एनआईए की टीम उसे कोर्ट लेकर गई. 18 दिन की रिमांड के फैसले के बाद अब राणा को एनआईए के दफ्तर में रखा गया है.

इन धाराओं के तहत तहब्बुर राणा को गिरफ्तार किया है
- 120B
- 121
- 121A
- 302
- 468
- 471 IPC
- Section 16,18,20 of UAPA act
- 11 नवम्बर 2009 को NIA ने केस दर्ज किया था


तहव्वुर राणा पर क्या हैं आरोप
तहव्वुर राणा को अमेरिका से भारत लाने में लंबी कानूनी लड़ाई के बाद उसके प्रत्यर्पण को मंजूरी दी गई. तहव्वुर साल 2008 के मुंबई आतंकी हमले के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक डेविड कोलमैन हेडली उर्फ दाऊद गिलानी का करीबी सहयोगी है. राणा पर कई धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं, जिनमें आपराधिक साजिश, भारत सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ना, हत्या, जालसाजी और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम शामिल हैं.
जहां भी छिपोगे, ढूंढ निकालेंगे... जानिए क्यों 'ऑपरेशन तहव्वुर' नए भारत की 'कूट-नीति' का उदाहरण है

नरेंद्र मान को केस सौंपा गया
इस बीच, केंद्र सरकार ने 26/11 मुंबई हमले से जुड़े महत्वपूर्ण मामले की सुनवाई के लिए अधिवक्ता नरेंद्र मान को विशेष लोक अभियोजक (स्पेशल पब्लिक प्रॉसिक्यूटर) नियुक्त किया है. यह नियुक्ति राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के मामले आरसी-04/2009/एनआईए/डीएलआई और इससे संबंधित अन्य मुकदमों के संचालन के लिए की गई है. नरेंद्र मान दिल्ली में एनआईए की विशेष अदालतों और अपीलीय अदालतों में एनआईए की ओर से पैरवी करेंगे. इसकी जानकारी सरकार ने एक आधिकारिक गजट नोटिफिकेशन के जरिए दी.
तहव्वुर राणा जुबान खोलेगा, धड़कनें पाक की बढ़ेंगी, जानिए क्या दिया बयान
नरेंद्र मान की नियुक्ति इस अधिसूचना के प्रकाशन की तारीख यानी 10 अप्रैल, 2025 से शुरू होगी. यह नियुक्ति 3 साल की अवधि के लिए होगी. मान को यह जिम्मेदारी तीन साल के लिए दी गई है, जो इस नियुक्ति की अधिसूचना प्रकाशित होने की तारीख से लागू मानी जाएगी. यदि ट्रायल इससे पहले पूरा हो जाता है, तो जिम्मेदारी वहीं खत्म हो जाएगी. वहीं दिल्ली विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिवक्ता पीयूष सचदेवा ने आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा का प्रतिनिधित्व किया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं