विज्ञापन
This Article is From Nov 16, 2022

जम्मू के किश्तवाड़ में टाटा सूमो खाई में गिरी, चार महिलाओं सहित 8 की मौत

हादसे में जान गंवाने वालों में वाहन का ड्राइवर भी शामिल है. दुर्घटना में मारे गए सारे लोग मड़वा के ही रहने वाले थे, मृतकों में से 7 लोगों की पहचान हो गई है, सिर्फ एक शव की पहचान नहीं हो सकी है.

जम्मू के किश्तवाड़ में टाटा सूमो खाई में गिरी, चार महिलाओं सहित 8 की मौत
प्रतीकात्‍मक फोटो
नई दिल्‍ली:

जम्मू के किश्तवाड़ जिले के मड़वा इलाके में बुधवार शाम एक टाटा सूमो खाई में गिर गई, हादसे में वाहन में सवार 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, किश्तवाड़ से करीब 90 KM दूर मड़वा के राचल इलाके में हुई हादसे में चार महिलाओं समेत 8 लोगों की मौत हो गई. टाटा सूमो एक खाई में गिरी जो नाले से सटी हुई थी. हादसे में जान गंवाने वालों मेंसूमो का ड्राइवर भी शामिल है. दुर्घटना में मारे गए सारे लोग मड़वा के ही रहने वाले थे, मृतकों में से 7 लोगों की पहचान हो गई है, सिर्फ एक शव की पहचान नहीं हो सकी है.

प्रशासन के मुताबिक सर्च अभियान खत्म हो गया है. हादसे की वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है लेकिन जानकारी के मुताबिक उस इलाके में बर्फबारी भी हुई है. सड़क पर जमी बर्फ को हटाया भी गया है. आशंका जताई जा रही है कि सड़क से ही फिसलकर सूमो खाई में गिर गई. आपको बता दे कि मड़वा, किश्तवाड़ जिले की सबसे पिछड़ी तहसील है और यहां तक सड़क एक-डेढ़ साल पहले ही पहुंची है. पहले यहां पैदल पहुंचने में  हफ्ते भर लग जाता था.

ये भी पढ़ें- 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com