विज्ञापन
This Article is From Jun 01, 2022

नांदेड़ के व्यापारी संजय बियानी की हत्या में फरार संदिग्ध आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा का हाथ!

नांदेड़ आईजी निसार तांबोली ने एक प्रेस कॉन्फ्रेस में इसकी जानकारी देते हुए कहा कि व्यवसायी संजय बियानी की जबरन वसूली के लिए हत्या की गई है. पुलिस के मुताबिक मामले में अभी और भी आरोपी हैं जिनकी तलाश की जा रही है.

नांदेड़ के व्यापारी संजय बियानी की हत्या में फरार संदिग्ध आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा का हाथ!
नांदेड़ के व्यापारी संजय बियानी की हत्या का सीसीटीवी फुटेज
महाराष्ट्र:

नांदेड़ के व्यापारी संजय बियानी की हत्या (Businessman Sanjay Biyani murdered) में फरार संदिग्ध आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा का हाथ बताया जा रहा है. रिंदा का नाम पहली बार करनाल से पकड़े गए बब्बर खालसा के आतंकियों से पूछताछ में सामने आया था. मई महीने की शुरुआत में करनाल में पकड़े गए आतंकियों ने तेलंगाना में बड़े पैमाने पर हथियार और बारूद भेजने का खुलासा किया था. 

तभी ये जानकारी सामने आई थी कि नांदेड़ का रहने वाला रिंदा बब्बर खालसा से जुड़ा है और पाकिस्तान से गतिविधियों को अंजाम दे रहा है. बता दें कि 5 अप्रैल को संजय बियानी की सरेआम गोली मारकर की गई हत्या के आरोप में नांदेड़ पुलिस ने 6 लोगों को पकड़ा है.

नांदेड़ आईजी निसार तांबोली ने एक प्रेस कॉन्फ्रेस में इसकी जानकारी देते हुए कहा कि व्यवसायी संजय बियानी की जबरन वसूली के लिए हत्या की गई है. पुलिस के मुताबिक मामले में अभी और भी आरोपी हैं जिनकी तलाश की जा रही है.

संजय बियानी मर्डर केस : अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी गठित, CCTV फुटेज का भी लिया जा रहा सहारा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: