प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली:
सूरत पुलिस ने रविवार को कहा कि भाजपा के पूर्व विधायक जयंती भानुशाली के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कराने वाली महिला गायब है. इस शिकायत की वजह से भानुशाली को पार्टी से बाहर का रास्ता देखना पड़ा था. सूरत निवासी 21 वर्षीय पीड़िता ने गत 10 जुलाई को पुलिस को पत्र लिखकर भाजपा के पूर्व विधायक के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज किये जाने की मांग की थी. भानुशाली ने राज्य की अबदासा विधानसभा क्षेत्र का 2007 और 2012 के बीच प्रतिनिधित्व किया. पुलिस आयुक्त सतीश शर्मा ने बताया कि सम्मन जारी किये जाने के बावजूद महिला पुलिस के समक्ष उपस्थित नहीं हुई.
यह भी पढ़ें: गर्लफ्रेंड से वीडियो चैट करते हुए लड़के ने लगायी फांसी
उन्होंने कहा कि हमने शिकायतकर्ता से संपर्क करने का प्रयास किया था और पत्र में दिये गए पते पर सम्मन भी भेजा ताकि उसका बयान दर्ज किया जा सके. उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता के घर के दरवाजे पर एक नोटिस चिपका दिया गया क्योंकि पुलिस जब वहां पहुंची तो कोई नहीं था. उसका पता नहीं चल रहा है. हम उससे संपर्क करने का प्रयास कर रहे हैं , लेकिन अब तक विफल रहे हैं. (इनपुट भाषा से)
यह भी पढ़ें: गर्लफ्रेंड से वीडियो चैट करते हुए लड़के ने लगायी फांसी
उन्होंने कहा कि हमने शिकायतकर्ता से संपर्क करने का प्रयास किया था और पत्र में दिये गए पते पर सम्मन भी भेजा ताकि उसका बयान दर्ज किया जा सके. उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता के घर के दरवाजे पर एक नोटिस चिपका दिया गया क्योंकि पुलिस जब वहां पहुंची तो कोई नहीं था. उसका पता नहीं चल रहा है. हम उससे संपर्क करने का प्रयास कर रहे हैं , लेकिन अब तक विफल रहे हैं. (इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं