विज्ञापन
This Article is From Oct 10, 2023

दिल्ली-NCR वायु प्रदूषण मामला: सुप्रीम कोर्ट ने एयर क्वालिटी मैनेजमेंट कमीशन से मांगी रिपोर्ट

एमिकस क्यूरी अपराजिता सिंह ने सुप्रीम कोर्ट से दखल की मांग की है. सर्दी के मौसम में प्रदूषण से बढ़ते स्तर का मामला कोर्ट के सामने रखते हुए कमीशन से रिपोर्ट तलब करने की मांग की थी.

दिल्ली-NCR वायु प्रदूषण मामला: सुप्रीम कोर्ट ने एयर क्वालिटी मैनेजमेंट कमीशन से मांगी रिपोर्ट
प्रतीकात्मक तस्वीर

दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुका है. सुप्रीम कोर्ट ने एयर क्वालिटी मैनेजमैंट कमीशन ( CAQM) से रिपोर्ट मांगी है. सुप्रीम कोर्ट ने पूछा है कि प्रदूषण पर नियंत्रण करने के लिए क्या कदम उठाए गए है. दरअसल एमिकस क्यूरी अपराजिता सिंह ने सुप्रीम कोर्ट से दखल की मांग की है. सर्दी के मौसम में प्रदूषण से बढ़ते स्तर का मामला कोर्ट के सामने रखते हुए कमीशन से रिपोर्ट तलब करने की मांग की थी.

उन्होंने कहा कि पराली जलाने से भी प्रदूषण बढ़ रहा है, ये मामला CAQM के पास है और वो मुद्दों से निपट रहा है. जस्टिस संजय किशन कौल की बेंच ने कहा कि एमिक्स क्यूरी ने सर्दियों में बढ़ते प्रदूषण की गंभीर समस्या को सामने रखा है. पराली जलाने समेत सारे मुद्दे CAQM को पास हैं. इसलिए CAQM इस मामले में जल्द ही एक रिपोर्ट दाखिल करे और बताए कि राजधानी व आसपास प्रदूषण रोकने के लिए क्या उपाय किए गए हैं. अगली सुनवाई 31 अक्टूबर को होगी.

ये भी पढ़ें : अतीक अहमद के बच्चों की कस्टडी मामले में दाखिल याचिका का सुप्रीम कोर्ट ने किया निपटारा

ये भी पढ़ें : "सऊदी, फ़िलिस्तीनियों के साथ खड़ा है...": इज़राइल-गाज़ा युद्ध बढ़ने पर क्राउन प्रिंस

Video : इजरायल गाजा युद्ध : अपने दोस्तों को ढूंढने अस्पताल पहुंचीं दो युवती, कही ये बात | Ground Report

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com