
यूनिटेक केस पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
यूनिटेक की गुड़गांव सेक्टर 70 की विस्टा सोसाइटी मामला
39 फ्लैट खरीदारों को 80-80 हजार रुपये
आठ हफ्ते में मुआवजा देना होगा
अप्रैल में सुप्रीम कोर्ट ने यूनिटेक बिल्डर को चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर 8 मई तक ब्याज जमा नहीं किया तो हम प्रॉपर्टी अटैच करने के आदेश दे सकते है. पिछली 14 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट ने यूनिटेक को सुनवाई में 17 करोड़ रुपये पर सालाना 14 फीसदी ब्याज रजिस्ट्री में जमा कराने के आदेश दिए थे. इसमें 1 जनवरी 2010 से फरवरी 2017 का ब्याज शामिल है. सुप्रीम कोर्ट इससे पहले मूलधन वापस दिला चुका था.
दहेज उत्पीड़न पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का अध्ययन कर रही केंद्र सरकार, 6 हफ्तें में सौंपेगी रिपोर्ट
इससे पहले कोर्ट ने सभी खरीदारों को रजिस्ट्री में जमा 15 करोड़ रुपये में से अपनी मूल राशि दस्तावेज दिखाकर लेने को कहा था. कोर्ट ने यूनिटेक को चार हफ्ते के भीतर दो करोड़ रुपये रजिस्ट्री में जमा कराने का आदेश भी दिया था. सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि प्रॉपर्टी डेवलपर को समझौते के नियमों के साथ रहना चाहिए ताकि वह लोगों में भरोसा दिला सके जो लोग घर का सपना देखते हैं.
मौत की सजा के लिए फांसी की जगह दूसरा विकल्प? पढ़ें क्या है पूरा मामला
कोर्ट ने आगे कहा, लेकिन यहां यूनिटेक को अलग-अलग बहानों से देरी करने की इजाजत नहीं दी जा सकती. दरअसल 2009 में ये फ्लैट बुक किए गए थे, जो 2012 में दिए जाने थे. 2014 में इन खरीदारों ने NCDRC में याचिका दी थी और NCDRC ने 18 फीसदी ब्याज के साथ मूलधन वापस देने के आदेश दिए. यूनिटेक ने सुप्रीम कोर्ट में इस आदेश को चुनौती दी थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं