![वीरे दी वेडिंग Vs वीरे की वेडिंग : सुप्रीम कोर्ट ने जिम्मी शेरगिल की कंपनी को जारी किया नोटिस वीरे दी वेडिंग Vs वीरे की वेडिंग : सुप्रीम कोर्ट ने जिम्मी शेरगिल की कंपनी को जारी किया नोटिस](https://i.ndtvimg.com/i/2017-10/anil-kapoor-instagram_650x400_81507211376.jpg?downsize=773:435)
सुप्रीम कोर्ट ने जिम्मी शेरगिल की कंपनी को जारी किया नोटिस (अनिल कपूर, फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
सुप्रीम कोर्ट ने अनिल कपूर की कंपनी ''अनिल कपूर फिल्म कंपनी प्राइवेट लिमिटेड" की याचिका पर जिम्मी शेरगिल की कंपनी मेक माय डे इंटरटेनमेंट को नोटिस जारी किया है.
‘वीरे दी वेडिंग’ की डेट हुई फिक्स, सोनम और करीना कपूर ने शेरवानी पहन गर्ल गैंग के साथ किया जमकर डांस
कोर्ट ने माय डे इंटरटेनमेंट द्वारा अनिल कपूर फिल्म कंपनी प्राइवेट लिमिटेड पर दाखिल मामले में हरियाणा के रोहतक की सिविल अदालत में चल रही मामले की सुनवाई पर रोक लगाई है और उसे दो हफ्ते में जवाब देना है. जिम्मी शेरगिल की कंपनी वीरे की वेडिंग फिल्म बना रही है तो अनिल कपूर की कंपनी वीरे दी वेडिंग.
VIDEO- मुंबई के चैंबूर की गलियों में डस्टबिन लेकर थे अनिल कपूर...
अनिल कपूर की कंपनी ने इसे लेकर बॉम्बे हाई कोर्ट में मई 2017 में सूट दाखिल किया था जबकि अगस्त में शेरगिल की कंपनी ने रोहतक में सिविल मामला दाखिल किया था. अनिल कपूर की कंपनी ने सुप्रीम कोर्ट में रोहतक में चल रही सुनवाई पर रोक लगाने और केस को बॉम्बे हाईकोर्ट में चलने देने संबंधी ट्रांसफर याचिका दाखिल की थी.
‘वीरे दी वेडिंग’ की डेट हुई फिक्स, सोनम और करीना कपूर ने शेरवानी पहन गर्ल गैंग के साथ किया जमकर डांस
कोर्ट ने माय डे इंटरटेनमेंट द्वारा अनिल कपूर फिल्म कंपनी प्राइवेट लिमिटेड पर दाखिल मामले में हरियाणा के रोहतक की सिविल अदालत में चल रही मामले की सुनवाई पर रोक लगाई है और उसे दो हफ्ते में जवाब देना है. जिम्मी शेरगिल की कंपनी वीरे की वेडिंग फिल्म बना रही है तो अनिल कपूर की कंपनी वीरे दी वेडिंग.
VIDEO- मुंबई के चैंबूर की गलियों में डस्टबिन लेकर थे अनिल कपूर...
अनिल कपूर की कंपनी ने इसे लेकर बॉम्बे हाई कोर्ट में मई 2017 में सूट दाखिल किया था जबकि अगस्त में शेरगिल की कंपनी ने रोहतक में सिविल मामला दाखिल किया था. अनिल कपूर की कंपनी ने सुप्रीम कोर्ट में रोहतक में चल रही सुनवाई पर रोक लगाने और केस को बॉम्बे हाईकोर्ट में चलने देने संबंधी ट्रांसफर याचिका दाखिल की थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं