विज्ञापन
This Article is From Jun 19, 2018

लंदन की सड़कों पर यूं घूमते दिखे तैमूर अली खान, Video Viral

इंटरनेट पर वायरल हुए तैमूर अली खान के ताजा वीडियो में वह करीना और सैफ के साथ लंदन की सड़कों पर घूमते दिखाई दे रहे हैं.

लंदन की सड़कों पर यूं घूमते दिखे तैमूर अली खान, Video Viral
लंदन की सड़कों पर सैफ-करीना के साथ घूमते तैमूर अली खान
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान की कमबैक फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' ने दुनियाभर में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर डाला है. पिछले कई महीनों से इस फिल्म में व्यस्त होने की वजह से करीना अपनी फैमिली को ज्यादा टाइम नहीं दे पा रही थीं. लेकिन फिल्म रिलीज होने के तुरंत बाद करीना पति सैफ अली खान और बेटे तैमूर अली खान के साथ लंदन रवाना हो गईं. आय दिन करीना के फैन क्लब ने इस वेकेशन की तस्वीरें और वीडियो जारी किए. इंटरनेट पर वायरल हुए ताजा वीडियो में करीना-सैफ और तैमूर लंदन की सड़कों पर घूमते दिखाई दे रहे हैं. 

Taimur Ali Khan Cute Video: प्ले स्कूल जाने को तैयार नहीं तैमूर, मां ने हाथ पकड़कर अंदर खींचा

देखें, तस्वीरें और वीडियो...
 
 

(@kareenakapoor.arabiic) on

 
 

A post shared by (@kareenakapoor.arabiic) on

 
 

(@taimuralikhan_official_fanpage) on

इस स्टार किड की Cuteness देख तैमूर और अबराम को जाएंगे भूल, Video हुआ वायरल

वेकेशन की इन तस्वीरों में तैमूर अली खान की क्यूटनेस देखते ही बन रही है. उन्हें फैमिली के साथ झूला-झूलते और स्कूटर चलाते हुए भी देखा गया था.

देखें, तस्वीरें....
 
 

(@kareenakapoor.arabiic) on

 
 

(@kareenakapoor.arabiic) on

 
 

A post shared by Nari Kesari (@nari.kesari) on

 
 

(@taimuralikhan_official_fanpage) on

करीना कपूर का खुलासा- बेटे का नाम तैमूर नहीं, ये रखा जा रहा था...

बता दें, तैमूर अली खान और उनकी परवरिश में बिजी करीना ने तकरीबन दो साल बाद फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' से बड़े पर्दे पर कमबैक किया. 'वीरे दी वेडिंग' की कहानी चार लड़कियों और उनकी दोस्ती पर आधारित है. फिल्म में पहली बार करीना और सोनम की जोड़ी दिखी है. इसमें स्वरा भास्कर, शिखा तलसानिया और सुमित व्यास अहम रोल निभा रहे हैं. Movie Review: बोल्ड और ब्यूटीफुल लड़कियों का एंटरटेनिंग ड्रामा है 'वीरे दी वेडिंग'

रिया कपूर द्वारा प्रोड्यूस की गई फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' 1 जून को रिलीज हुई थी. फिल्म अब तक भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 80.23 करोड़ रुपये का बिजनेस कर चुकी है. जबकि इसकी वर्ल्डवाइड कमाई 100 करोड़ पार है.

VIDEO: 'वीरे दी वेडिंग' के प्रमोशन में जुटी करीना और सोनम ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: