विज्ञापन
This Article is From Nov 14, 2018

Deepika-Ranveer की हुई शादी, लाल साड़ी में नज़र आईं दीपिका, देखें VIDEO

Deepika Padukone and Ranveer Singh Wedding: Children's Day के दिन बॉलीवुड की सुपर हिट जोड़ी दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह (Deepika Padukone Ranveer Singh) की शादी हो चुकी है.

Deepika-Ranveer की हुई शादी, लाल साड़ी में नज़र आईं दीपिका, देखें VIDEO
Deepika Ranveer Wedding: दीपिका-रणवीर की हुई शादी
नई दिल्ली: Deepika Padukone and Ranveer Singh Wedding: Children's Day के दिन बॉलीवुड की सुपर हिट जोड़ी दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह (Deepika Padukone Ranveer Singh) शादी की. 13 नवंबर को छठ पूजा (Chhath Puja) के दिन इस कपल ने सगाई की. बता दें दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह (Deepika Ranveer Singh Wedding) इटली के लेक कोमो (Lake Como,Italy) में शादी कर रहे हैं. 13 नंवबर को संगीत, सगाई और मेहंदी सेरेमनी के बाद 14 नंवबर को दोनों की शादी कोंकणी रिवाज़ से हुई. शादी के दौरान रणवीर सिंह ऑफ व्हाइट शेरवानी और दीपिका लाल रंग की साड़ी में नज़र आईं. हालांकि अभी शादी की साफ तस्वीरें नहीं आई हैं. इस शादी में सिर्फ करीबी दोस्त और मेहमान ही बुलाएं गए. सभी को शादी में तोहफे के बजाय दीपिका पादुकोण की एनजीओ (The Live Love Laugh Foundation) में डोनेट करने के लिए कहा गया. ठीक विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) की ही तरह ये डेस्टिनेशन वेडिंग है.

लेकिन यहां आप जानिए दीपिका और रणवीर की शादी से जुड़े हर अपडेट के बारे में.

Ranveer-Deepika Wedding: दीपिका-रणवीर नहीं लेंगे शादी में गिफ्ट, मेहमान को करना होगा ऐसा

- आज रणवीर और दीपिका की पंजाबी रीति-रिवाज से भी शादी होगी. 

- छतरी से अपने आप को छुपाती दीपिका पादुकोण पति रणवीर सिंह के साथ. 
 
- दीपिका और रणवीर की शादी हो चुकी है. बॉलीवुड से सभी स्टार्स इस जोड़ी को बधाई दे रही है. 
 
bgb9qpfo

Deepika Padukone and Ranveer Singh wedding


- रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की कोंकणी रीति-रिवाजों से शादी की रस्में शुरू. 

- रणवीर सिंह अपनी ही फिल्म गुंडे के गाने तूने मारी एंट्री, दिल में बजी घंटी के साथ मंडप में एंट्री लेंगी. इस गाने को पंजाबी सिंगर हर्षदीप कौर लाइव गाएंगी. 

- रणवीर सिंह की मंडप में एंट्री घोड़े पर नहीं सी प्लेन (Seaplane) से होगी.

- मिड डे के मुताबिक दीपिका और रणवीर की एंगेजमेंट पार्टी में करीब 45 मेहमान शामिल हुए.

- सगाई के दौरान रणवीर सिंह ने मस्ती में ढोल बजाया और दीपिका के साथ नांचे. वहीं, बाद में दोनों ने डीजे पर जमकर डांस किया.

- मेहंदी सेरेमनी के दौरान दीपिका और रणवीर में कलर कॉर्डिनेटिड डिज़ाइनर सब्यासाची आउटफिट्स पहनें, वहीं, इस सेरेमनी के दौरान भी दीपिका की आंखों में खुशी के आंसू थे.

- कहा जा रहा है कि दीपिका पादुकोण के सिर्फ मंगलसूत्र की कीमत 20 लाख है, जिसे आज रणवीर सिंह दीपिका को पहनाएंगे. 

- इटली के लेक कोमो में संजय लीला भंसाली, शाहरुख खान, फरहा खान और आदित्य चोपड़ा शामिल हो सकते हैं.

Deepika Padukone-Ranveer Singh wedding: दीपिका की बहन ने इंस्टाग्राम पर लिखा ऐसा, मेहंदी फंक्शन में हुई ऐसी मस्ती​
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by DeepVeer Wale (@deepveer.news) on



- दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की सगाई हो चुकी है. खबरों के मुताबिक दीपिका को अंगूठी पहनाकर रणवीर ने इमोशनल स्पीच दी, जिसे सुनकर दीपिका रोने लगीं.

- दोनों 14 नवंबर यानी आज कोंकणी रीति-रिवाजों से शादी होगी जबकि अगले दिन 15 नवंबर को दीपिका-रणवीर पारंपरिक आनंद कारज समारोह में शादी करेंगे. 

- लेक कोमो में शादी के बाद दीपिका-रणवीर बेंगलुरू में 21 नवंबर को और मुंबई में 28 नवंबर को रिसेप्शन पार्टी देंगे. बेंगलुरू के लीला पैलेस में होगा और मुम्बई में रिसेप्शन हयात होटल में होगा. 

- बता दें दीपिका और रणवीर दोनों ही 6 साल यानी 2012 से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. 

- खबरों की माने तो दीपिका पादुकोण शादी के दौरान डिज़ाइनर सब्यासाची के लहंगे में नज़र आ सकती हैं. यहां देखिए दीपिका सब्यासाची के एक शूट में. 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sabyasachi Mukherjee (@sabyasachiofficial) on


- दीपिका पादुकोण की छोटी बहन अनिषा पादुकोण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का नाम भी #Ladkiwale किया.

- कहा जा रहा है इटली के लेक कोमो में शादी के खाने के लिए एक्सक्लूसिव शेफ के साथ-साथ कटलरी भी लग्ज़री इटैलियन ब्रैंड वरसाचे (Versace) की है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com