विज्ञापन
This Article is From Sep 15, 2023

झारखंड के CM हेमंत सोरेन की ED के समन को चुनौती देने वाली याचिका पर SC में सुनवाई टली

हेमंत सोरेन को ईडी ने समन जारी कर 24 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन नही पेश नहीं हुए थे. ईडी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उनकी और उनके परिवार की संपत्तियों के बारे में पूछताछ करना चाह रही है. 

झारखंड के CM हेमंत सोरेन की ED के समन को चुनौती देने वाली याचिका पर SC में सुनवाई टली
हेमंत सोरेन को ईडी ने 24 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन सोरेन पेश नहीं हुए थे. (फाइल)
नई दिल्‍ली:

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रवर्तन निदेशालय द्वारा जारी समन को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने के मामले में सुनवाई टल गई है. सुप्रीम कोर्ट में हेमंत सोरेन के वकील ने सुनवाई टालने की मांग की थी. अब इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई 18 सितंबर को होगी. हेमंत सोरेन के वकील ने तबीयत  खराब होने की वजह से मामले की सुनवाई टालने की मांग की थी. 

हेमंत सोरेन को ईडी ने समन जारी कर 24 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन नही पेश नहीं हुए थे. ईडी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उनकी और उनके परिवार की संपत्तियों के बारे में पूछताछ करना चाह रही है. 

इससे पहले, 14 अगस्त को ईडी ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था, तब उन्होंने ईडी के समन की वैधानिकता को चुनौती दी थी. 

हेमंत सोरेन ने पत्र में यह भी उल्लेख किया था कि 30 नवंबर को उन्होंने अपनी चल-अचल संपत्ति की विस्तृत जानकारी ईडी को उपलब्ध करा दी थी. बैंक का सारा विवरण भी उपलब्ध कराया गया था, अगर ये दस्तावेज ईडी के कार्यालय से गुम हो गए हैं तो फिर से भेजा जा सकता है. 

इससे पहले, नवंबर 2022 में जब उन्हें खनन घोटाले में तलब किया गया था, तब उन्होंने सारी जानकारी दे दी थी. 

निशिकांत दुबे की शिकायत पर सीबीआई ने उनके सामान और संपत्ति की भी जांच की थी. 

ये भी पढ़ें :

* झारखंड : ट्रांसजेंडरों को दिए गए आरक्षण के तरीके को लेकर उठने लगे सवाल, जानिए क्या है पूरा मामला
* INDIA गठबंधन में दरार? G20 डिनर में ममता के शामिल होने पर भड़की कांग्रेस, नीतीश ने भी 'चौंकाया'
* जमीन घोटाला मामले में झारखंड के CM हेमंत सोरेन को समन, 24 को ED ने पूछताछ के लिए बुलाया

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com