सुप्रीम कोर्ट में एक नई पहल शुरू की है. चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) जस्टिस संजीव खन्ना की अगुवाई में सुप्रीम कोर्ट के 25 जज दो दिनों तक आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में 'चिंतन ' करेंगे. खास बात ये है कि ऐसा अदालती खर्च पर नहीं होगा, बल्कि जज अपना LTC (Leave Travel Concession)लेकर वहां जाएंगे. इस दौरान छुट्टी मनाने के साथ जज सुप्रीम कोर्ट और न्यायपालिका से जुड़े कई मुद्दों पर विचार करेंगे. अभी तक इस तरह SC की फुल कोर्ट मीटिंग में ही विचार होता रहा है.
पहली बार सुप्रीम कोर्ट के इतने जज 10 जनवरी की रात को वहां पहुंचेंगे. इसके बाद 11 जनवरी और 12 जनवरी को CJI संजीव खन्ना और बाकी जज न सिर्फ सुप्रीम कोर्ट और न्यायपालिका से जुड़े कई मुद्दों पर विचार करेंगे, बल्कि अपने परिवारों के साथ कई पर्यटन स्थलों पर भी जाएंगे.
'प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट' पर 12 दिसंबर को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट, CJI ने गठित की स्पेशल बेंच
सुप्रीम कोर्ट में 11 से 14 जनवरी तक छुट्टी
सुप्रीम कोर्ट में 11 से 14 जनवरी छुट्टी है. 11 और 12 जनवरी शनिवार और रविवार है, जबकि 13-14 जनवरी भी कोर्ट बंद रहेगा. सुप्रीम कोर्ट के टॉप सूत्रों के मुताबिक, CJI संजीव खन्ना ने विचार किया कि क्यों ना सभी जज देश के किसी हिस्से में चलें और वहां घूमने- फिरने के अलावा कुछ मुद्दों पर विचार भी किया जाए. CJI खन्ना ने इसका जिक्र जस्टिस भूषण आर गवई और जस्टिस सूर्यकांत से किया. दोनों सीनियर जजों ने भी इससे सहमति जताई.
जजों ने तय किया कि वो LTC लेकर जाएंगे. अपने साथ परिवार को भी लेकर जाएंगे. इसी दौरान विशाखापट्टनम जाने का कार्यक्रम तय किया गया. ये भी योजना बनाई गई कि विशाखापट्टनम के अलावा कुछ अन्य जगहों पर भी जाया जा सकता है. सूत्रों के मुताबिक, इसके बाद CJI खन्ना ने सभी जजों से बात की. ज्यादातर जज इसके लिए तैयार हो गए. बाकी जजों ने पहले से ही तय निजी कार्यक्रम का हवाला देकर असमर्थता जताई.
क्या हैं LTC के नियम?
सरकारी योजना के अनुसार कर्मचारी 2 साल में एक बार अपने गृह नगर में LTC और 4 साल में एक बार पूरे भारत में LTC का लाभ उठा सकते हैं. हालांकि, LTC का लाभ बाहर जाने और परिवार के साथ समय बिताने के लिए लिया जाता है, लेकिन इस बार जजों ने एक अनूठे तरीके से LTC लिया है.
बतौर CJI जस्टिस खन्ना का कार्यकाल सिर्फ 6 महीने का है. उन्होंने 10 नवंबर को कार्यभार संभाला था. 64 साल के जस्टिस खन्ना 13 मई 2025 को रिटायर होंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं