विज्ञापन
This Article is From Dec 15, 2022

सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब में अवैध शराब को लेकर सुनवाई के दौरान बिहार में हुई मौतों का दिया हवाला

सुप्रीम कोर्ट ने अवैध शराब की बिक्री से निपटने के लिए तुरंत सख्त कदम उठाने की चेतावनी दी और कहा कि देखते हैं कि स्थिति कैसे आगे बढ़ती है.

सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब में अवैध शराब को लेकर सुनवाई के दौरान बिहार में हुई मौतों का दिया हवाला
नई दिल्ली:

सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब में अवैध शराब को लेकर सुनवाई के दौरान बिहार में अवैध शराब से हुई मौतों का हवाला दिया. जस्टिस एम आर शाह ने कहा कि बिहार में देखा क्या हुआ. ये वो हालात हैं, जिससे हम बचना चाहते हैं. जब घर में आग लग जाए तो कुआं न खोदें.

सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को पंजाब सरकार को राज्य में अवैध शराब के बड़े पैमाने पर निर्माण और बिक्री से निपटने के लिए तुरंत सख्त कदम उठाने की चेतावनी देते हुए ये टिप्पणी की.

याचिकाकर्ता की ओर से कहा गया कि चिंता यह है कि केवल छोटे लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है. शराब का निर्माण और आपूर्ति करने वाले लोग पुलिस जांच से बच रहे हैं. राज्य सरकार को यह दिखाने के लिए कई अवसर दिए गए हैं कि असली दोषियों को गिरफ्तार किया जाए.

अपने जवाबी हलफनामे में, राज्य सरकार ने 600 लीटर शराब प्राप्त करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार करने की बात स्वीकार की है. यह पता लगाने का कोई प्रयास नहीं किया गया है कि यह शराब कहां से मंगवाई गई या कहां बनाई गई. किसने भुगतान किया, पैसा कहां से आया.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि देखते हैं कि स्थिति कैसे आगे बढ़ती है, हम इसकी निगरानी करेंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
"तिरुपति के प्रसादम में जानवर की चर्बी..." : चंद्रबाबू नायडू ने लगाया आरोप, YSRCP ने किया पलटवार
सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब में अवैध शराब को लेकर सुनवाई के दौरान बिहार में हुई मौतों का दिया हवाला
नीरज चोपड़ा महज 1 सेमी से चैंपियन बनने से चूके, एंडरसन पीटर्स को पहला स्थान
Next Article
नीरज चोपड़ा महज 1 सेमी से चैंपियन बनने से चूके, एंडरसन पीटर्स को पहला स्थान
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com