मशहूर बॉलीवुड स्टार अजय देवगन के लिए राहत की खबर आई है. दरअसल उनकी नई फिल्म ‘थैंक गॉड' की रिलीज के खिलाफ दायर की गई याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई बंद कर दी गई. जानकारी के मुताबिक याचिकाकर्ता ने अपनी याचिका वापस ले ली है. इस मामले में कहा गया कि फिल्म रिलीज हो चुकी है, इसलिए ये भी निष्प्रभावी हो चुकी है
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने रिलीज पर रोक लगाने की याचिका पर जल्द सुनवाई से इनकार किया था जिसके बाद 25 अक्तूबर को फिल्म रिलीज हो गई थी. फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग को लेकर याचिकाकर्ता के वकील मोहन लाल शर्मा ने कहा कि फिल्म में भगवान चित्रगुप्त का अपमान किया गया है. इससे कायस्थ समाज की आहत हुई हैं.
ये भी पढ़ें : Coronavirus : भारत में कोरोना के 406 नए मामले दर्ज, रिकवरी रेट 98.80 प्रतिशत
ये भी पढ़ें : श्रद्धा मर्डर केस : हिमाचल के गांव में पुलिस के हाथ लगे अहम सुराग, आफताब के फोन में मिले ड्रग्स तस्करों के नंबर- सूत्र
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं