
वंदे भारत और राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन पर बीती रात कुछ लोगों ने पथराव कर दिया. पथराव की घटना महाराष्ट्र के नागपुर में हुई. रविवार रात लगभग 9 बजे गुमगांव और अजनी रेलवे स्टेशन के बीच, (ट्रेन संख्या 20102) वंदे भारत एक्सप्रेस के C-4 और (ट्रेन संख्या 12433) राजधानी एक्सप्रेस के बी-1 कोच पर पथराव की घटना हुई. घटना की जानकारी मिलते ही आरपीएफ नागपुर के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त और अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे.
सूत्रों ने बताया कि रात के समय पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन किया गया पर कोई भी संदिग्ध व्यक्ति वहां नहीं पाया गया. चूंकि यह घटना रात के अंधेरे में हुई और यात्री भी सटीक लोकेशन नहीं बता सके, इसलिए घटनास्थल की सही पहचान नहीं हो पाई. एक अधिकारी ने बताया कि राहत की बात यह रही कि इस पथराव की घटना में किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं आई.
आरपीएफ ने इन दोनों घटना में दो अलग-अलग मामले अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय रेलवे अधिनियम की धारा 153 के तहत दर्ज किये हैं. मामले की जांच क्राइम ब्रांच के अधिकारी, RPF और जीआरपी के लोग कर रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं