विज्ञापन
This Article is From Dec 18, 2022

शाहरुख ने ट्विटर पर ‘पठान’ फिल्म के बारे में सवालों के जवाब दिए, ‘बेशरम रंग’ विवाद पर कुछ नहीं कहा

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने अपनी विवादित फिल्म ‘पठान’ की सफलता के बारे में सवालों का जवाब देते हुए शनिवार को कहा कि उनका काम अनुमान लगाना नहीं, बल्कि मनोरंजन करना है. उन्होंने दक्षिणपंथी संगठनों द्वारा अपनी फिल्म का बहिष्कार किए जाने के आह्वान के मद्देनजर यह कहा है.

शाहरुख ने ट्विटर पर ‘पठान’ फिल्म के बारे में सवालों के जवाब दिए, ‘बेशरम रंग’ विवाद पर कुछ नहीं कहा
मुंबई:

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने अपनी विवादित फिल्म ‘पठान' की सफलता के बारे में सवालों का जवाब देते हुए शनिवार को कहा कि उनका काम अनुमान लगाना नहीं, बल्कि मनोरंजन करना है. उन्होंने दक्षिणपंथी संगठनों द्वारा अपनी फिल्म का बहिष्कार किए जाने के आह्वान के मद्देनजर यह कहा है.

शाहरूख (57) ने एक ट्विटर सत्र में ‘पठान' से जुड़े सवालों का जवाब दिया, लेकिन फिल्म के प्रथम गीत ‘बेशरम रंग' को लेकर उत्पन्न विवाद पर कुछ नहीं कहा. इस गीत के खिलाफ देश के कई हिस्सों में प्रदर्शन हुए हैं.

दक्षिणपंथी संगठन और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने फिल्म का बहिष्कार करने का आह्वान किया है. वे शाहरुख और दीपिका पादुकोण पर फिल्माये गये गीत में भगवा और हरा रंग के परिधान का इस्तेमाल किये जाने को लेकर आपत्ति जता रहे हैं.

सिद्धार्थ आनंद निर्देशित फिल्म के प्रति लोगों की प्रतिक्रिया पर उनके अनुमान के बारे में एक ट्विटर उपयोगकर्ता द्वारा पूछे जाने पर अभिनेता ने कहा, ‘‘अनुमान लगाना मेरा काम नहीं है...मेरा काम आपका मनोरंजन करना और आपको मुस्कुराहट देना है.'' उन्होंने एक अन्य व्यक्ति के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि यह एक ‘‘देशभक्ति'' फिल्म है. यह फिल्म अगले साल 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

ये भी पढ़ें:-
रूस ने यूक्रेन पर किया एक और बड़ा हमला, 70 से अधिक मिसाइलें दागीं
"AAP की वजह से ही पीएम को 50 KM का रोड शो करना पड़ा", NDTV से बोले सांसद राघव चड्ढा

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com