विज्ञापन
This Article is From Feb 04, 2022

सुप्रिया सुले, पंकजा मुंडे के खिलाफ अभद्रटिप्पणी, आध्यात्मिक नेता पर मामला दर्ज

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) (NCP) की नेता सुप्रिया सुले और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) (BJP) की पंकजा मुंडे  के खिलाफ कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर आध्यात्मिक नेता (Spiritual Leader) बंद्या तात्या कराडकर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

सुप्रिया सुले, पंकजा मुंडे के खिलाफ अभद्रटिप्पणी, आध्यात्मिक नेता पर मामला दर्ज
 आध्यात्मिक नेता के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 509 के तहत भी मामला दर्ज किया गया है.
पुणे:

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी  (NCP) की नेता सुप्रिया सुले और बीजेपी (BJP) की पंकजा मुंडे  के खिलाफ कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर आध्यात्मिक नेता (Spiritual Leader) बंद्या तात्या कराडकर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. यह मामला महाराष्ट्र के सतारा जिले में एक विरोध प्रदर्शन के दौरान की है. सतारा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि कराडकर ने गुरुवार को सुपरमार्केट और किराना दुकानों में शराब की बिक्री की अनुमति देने के राज्य सरकार के फैसले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था.

Covid-19: सुप्रिया सुले ने उद्धव सरकार से किया लॉकडाउन चरणबद्ध तरीके से हटाने की अपील, कहा- दुकानदारों और व्यापारियों को...

इस आंदोलन के दौरान आध्यात्मिक नेता ने कथित तौर पर सुप्रिया सुले और पंकजा मुंडे के बारे में कुछ आपत्तिजनक टिप्पणी की.  पुलिस ने शुरुआत में कराडकर और अन्य के खिलाफ गुरुवार को विरोध प्रदर्शन के दौरान कोविड-19 संबंधी नियमों का उल्लंघन करने के लिए मामला दर्ज किया था.

Exclusive : सुप्रिया सुले बोलीं, '...मेरे पिता ने PM मोदी को विनम्रतापूर्वक 'न' कह दिया'

पुलिस अधिकारी के मुताबिक आध्यात्मिक नेता के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 509 के तहत भी मामला दर्ज किया गया है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com