विज्ञापन

स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन प्रोग्राम पर तेजस्वी ने उठाए थे सवाल, ECI ने दिया कुछ ऐसा जवाब

बिहार में ECI ने स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) की शुरुआत कर दी है, जिसके जरिए पूरे राज्य में मतदाता सूची में बदलाव, नाम जोड़ने और गलतियों को हटाने का काम किया जा रहा है.

स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन प्रोग्राम पर तेजस्वी ने उठाए थे सवाल, ECI ने दिया कुछ ऐसा जवाब
  • बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) 24 जून 2025 से लागू है
  • चुनाव आयोग ने सुनिश्चित किया कि कोई भी गलती चुनाव प्रक्रिया में न हो
  • SIR के जरिए मतदाता सूची में बदलाव और नाम जोड़ने का कार्य हो रहा
  • राजनीतिक दलों ने1.5 लाख से अधिक बूथ लेवल एजेंट नियुक्त किए
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Bihar Assembly Election 2025: बिहार में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) 24 जून 2025 को जारी आदेशों के अनुसार पालन कराया जा रहा है. इलेक्शन कमीशन की पूरी कोशिश है कि कोई भी गलती ना रह जाए. ज्ञानेश कुमार, मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा है कि, 'फैलाई जा रही किसी भी गलत सूचना को नजरअंदाज किया जाना चाहिए.'

तेजस्वी यादव के दावे पर ECI का जवाब

बता दें कि इस साल के आखिर में होने वाले बिहार चुनाव से पहले मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण को विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने 'षड्यंत्र' कहा है. तेजस्वी ने दावा किया है कि चुनाव आयोग भाजपा के 'आदेश' पर काम कर रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग को गरीब मतदाताओं के नाम हटाने' के लिए कहा गया है. इस पर चुनाव आयोग ने जानकारी दी कि SIR को लेकर आरजेडी को मेल लिखा है. हालांकि, अभी तक इसका कोई जवाब नहीं मिला.

कितनी लगी हैं टीमें?

मुख्य चुनाव आयुक्त ने जानकारी दी कि '243 निर्वाचक निबंधन अधिकारियों, 38 जिला निर्वाचन अधिकारियों, 9 प्रमंडलीय आयुक्तों और बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने लगभग 1 लाख प्रशिक्षित बूथ लेवल अधिकारी (BLO) और 1 लाख स्वयं सेवकों को लगाया जा रहा है.'

'BLA नियुक्त करने का अभी है समय'

इसके अलावा ज्ञानेश कुमार ने कहा कि, 'ईसीआई द्वारा पंजीकृत और मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य राजनीतिक दलों ने प्रत्येक मतदान केंद्र के लिए 1.5 लाख से अधिक बूथ लेवल एजेंट (BLA) लगाए हैं. अभी भी समय है. उन्हें बाद में शिकायत करने के बजाय अभी और बीएलए नियुक्त कर लेने चाहिए.'

आपको बता दें कि बिहार में ECI ने स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) की शुरुआत कर दी है, जिसके जरिए पूरे राज्य में मतदाता सूची में बदलाव, नाम जोड़ने और गलतियों को हटाने का काम किया जा रहा है. इसके लिए इलेक्शन कमीशन की तरफ से ऑनलाइन फॉर्म भरने की सुविधा भी दी गई है.

साथ ही मतदाताओं के मोबाइल नंबर पर जागरूकता के लिए मैसेज भी भेजे जा रहे हैं. इलेक्शन कमीशन की पूरी कोशिश है कि चुनाव पूरी तरह पारदर्शी और समय के अनुसार संपन्न हो.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com