विज्ञापन
This Article is From Aug 26, 2022

'बिग बॉस फेम' और BJP नेता सोनाली फोगाट का अंतिम संस्कार आज हिसार में होगा

सोनाली के शरीर पर चोट के कई निशान मिले हैं. वहीं सोनाली फोगाट के भाई वतन ढाका ने एनडीटीवी से कहा कि  'मेरी बहन को तड़पा-तड़पा कर मारा गया है.'

बिग बॉस के जरिए सोनाली काफी फेमस हुई थी.

Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कल सोनाली की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आई है
सोनाली के शरीर पर चोट के कई निशान मिले हैं
दो लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है
हिसार:

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता और अभिनेत्री सोनाली फोगाट का अंतिम संस्कार आज किया जाएगा. सोनाली फोगाट के परिवार की ओर से दी जानकारी के अनुसार अंतिम संस्कार सुबह 9 बजे हिसार में सुनाली के फार्म हाउस ढंढूर में किया जाना है. बता दें कि कल सोनाली फोगाट की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट भी सामने आई है. जिसमें कहा गया कि सोनाली के शरीर पर चोट के कई निशान मिले हैं. वहीं सोनाली फोगाट के भाई वतन ढाका ने एनडीटीवी से कहा कि 'मेरी बहन को तड़पा-तड़पा कर मारा गया है.'

सोनाली फोगाट के भाई वतन ढाका ने बताया कि, ''गोवा 23 तारीख को साढ़े सात बजे पहुंचा था. अगले दिन वहां थाने में गया. पुलिस वालों ने कहा कि वे एफआईआर तब करेंगे जब पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आएगी. लेकिन हम इसी बात पर डटे रहे कि पहले आप एफआईआर दर्ज करो. सोनाली सिस्टर है और उसकी हत्या हुई है. वे कहते रहे कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही एफआईआर दर्ज करेंगे. इस चक्कर में दो दिन निकल गए.'' 

उन्होंने कहा कि, '' पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आ गई है. चोट के निशान मिले हैं और जहर भी दिया गया. चेहरे पर काफी चोट के निशान हैं. डंडे से मारा गया. उनको तड़पा-तड़पा के मारा गया है.'' 

भाई के अनुसार, ''हमने दो लोगों के नाम दिए हैं, सुधीर सांगवान और सुखविंदर सांगवान. उन्होंने हत्या क्यों की, यह वही बताएंगे. जब 23 तारीख को सुबह उनका मेरे पास फोन आया तो कहा कि हार्टफेल हो गया. तो मेरा मन नहीं मान रहा था. हमने जितने बार उससे संपर्क किया, हर बार उनके पीए ने अलग-अलग बयान दिए. शक तो पहले से था ही. इसलिए हम बार-बार मांग कर रहे थे कि एफआईआर दर्ज हो.'' 

VIDEO: बिलकीस बानो मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दिया गुजरात सरकार को नोटिस

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: