
केरल के कोल्लम के अयूर में 35 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी बीमार मां को मारने की कोशिश करने के बाद खुदकुशी कर ली. जानकारी के अनुसार रंजीत और उसकी मां सुजाता (58) कथित तौर पर वित्तीय संकट से परेशान थे. वहीं सुजाता की सेहत भी लगातार खराब हो रही थी. ऐसे में दोनों ने एक साथ मरने का फैसाल लिया है. शुक्रवार शाम को दोनों ने कई सारी गोलियां खा लीं, उसके बाद रंजीत ने अपनी मां का शॉल से गला घोंटने की कोशिश की. रंजीत को लगा की उसकी मां मर गई है. ऐसे में उसने खुद को छत के पंखे से लटका लिया. हालांकि, सुजाता बच गई और अगली सुबह यानी शनिवार को उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
कहा जा रहा है कि जब केएसईबी के अधिकारी लंबित बिजली बिल की जांच करने पहुंचे तो सुजाता को गंभीर हालत में पाया. वो पानी के लिए चीख रही थी. उन्होंने स्थानीय लोगों को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस और पंचायत के घर पर पहुंच गए. सुजाता को तिरुवनंतपुरम सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. मां और बेटे का कोई अन्य रिश्तेदार नहीं था.
हेल्पलाइन | |
---|---|
वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्थ | 9999666555 या help@vandrevalafoundation.com |
TISS iCall | 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्ध - सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक) |
(अगर आपको सहारे की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ के पास जाएं) |
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं