महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बीजेपी और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना पर करारा हमला बोला है. उन्होंने शनिवार को एक रैली में कहा कि कुछ दल ‘फर्जी हिंदुत्व' के जरिये गुमराह कर रहे हैं. उन्होंने बीजेपी पर ‘ओछी' राजनीति करने का आरोप लगाया. ठाकरे ने मुंबई में एक रैली में भाजपा पर निशाना साधते हुए आश्चर्य व्यक्त किया कि क्या यह वही पार्टी है, जिसे शिवसेना 25 साल पुराना मित्र मानती रही. लगभग दो साल बाद अपनी पहली जनसभा में शिवसेना प्रमुख ठाकरे ने कहा कि मुंबई को महाराष्ट्र से अलग करने के प्रयासों को कभी सफल नहीं होने दिया जाएगा.
उन्होंने कहा कि बीजेपी ने अपनी ए, बी और सी टीम को लाउडस्पीकर दिए हैं और उन्हें औरंगजेब की कब्र पर जाकर हनुमान चालीसा का पाठ करने को कहा है. उन्होंने आरोप लगाया, हालांकि बीजेपी तमाशा देखेगी और संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेगी.ठाकरे ने कहा कि शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' ने कभी भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अपमान नहीं किया, लेकिन राज्य एवं राष्ट्रीय महत्व के मुद्दों को उठाया है.
उधर, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे 15 जून को अयोध्या जाने का फैसला किया है. शिवसेना सांसद संजय राउत ने ये जानकारी दी है. इससे पहले मनसे सुप्रीमो राज ठाकरे ने भी 5 जून को अयोध्या जाने की घोषणा कर रखी है.
शिवसेना ने शुक्रवार को कहा कि ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के नेता अकबरुद्दीन ओवैसी द्वारा महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले के खुल्दाबाद में स्थित औरंगजेब के मकबरे के दौरे का उद्देश्य राज्य में माहौल खराब करना था और 17वीं सदी के मुगल बादशाह को मानने वालों का वही परिणाम होगा जो औरंगजेब का हुआ था. यहां एक रैली को संबोधित करने से पहले ओवैसी बृहस्पतिवार को जिले में स्थित औरंगजेब के मकबरे पर गए थे. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को कहा कि अकबरुद्दीन ओवैसी ने औरंगजेब का महिमा मंडन कर देश के ‘राष्ट्रवादी मुसलमानों' का अपमान किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं