विज्ञापन
This Article is From Jun 10, 2017

जून के महीने में 'मिनी कश्मीर' में हुई बर्फबारी, शीतलहर जैसे हालात बने

दिन में गर्मी के बाद दोपहर को भद्रवाह घाटी में मौसम अचानक बदल गया और तेज हवाओं के साथ बारिश हो गई.

जून के महीने में 'मिनी कश्मीर' में हुई बर्फबारी, शीतलहर जैसे हालात बने
दिन में गर्मी के बाद दोपहर को भद्रवाह घाटी में मौसम अचानक बदल गया और हिमपात हुआ. (फाइल फोटो)
भद्रवाह (जम्मू-कश्मीर): 'मिनी कश्मीर' कहलाने वाली भद्रवाह घाटी के पहाड़ी इलाके में शनिवार को हिमपात हुआ और साथ ही ओले गिरने की वजह से इलाके में शीतलहर जैसे हालात पैदा हो गए.

दिन में गर्मी के बाद दोपहर को भद्रवाह घाटी में मौसम अचानक बदल गया और तेज हवाओं के साथ बारिश हो गई. अप्रत्याशित रूप से जून माह में उपरी हिस्से में हिमपात हुआ.

अधिकारियों ने बताया कि मौसम में अचानक बदलाव हुआ और तेज बारिश तथा कैलाश हिल्स, सेओज धार, शंख पाडरी तथा रिशी दाल में ताजा हिमपात हो गया. भद्रवाह में सुंगली गांव के एक निवासी ने बताया कि जून के मध्य में हिमपात बहुत दुर्लभ है. हम लोगों को अचानक ठंड लगी और बचाव के लिए हमने गर्म कपड़े पहने.

(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com