विज्ञापन
This Article is From Mar 13, 2015

जासूसी मामले के तार वित्त और वाणिज्य मंत्रालय तक भी पहुंचे, तीन गिरफ्तार

नई दिल्ली : मंत्रालयों में जासूसी के मामले में अब वित्त और वाणिज्य मंत्रालय का नाम भी जुड़ गया है। सीबीआई ने गुरुवार देर शाम दिल्ली की छह और मुंबई की दो जगहों पर छापेमारी कर एक चार्टड अकाउंटेंट सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अंडर सेक्रेटरी को भी सीबीआई ने हिरासत में लिया है।

मामला वित्त और वाणिज्य मंत्रालय से एफ़डीआई से जुड़े दस्तावेज़ लीक होने का है। बताया जा रहा है कि मंत्रालय से जुड़े ये लोग दस्तावेजों को मुंबई से गिरफ़्तार किए गए चार्टड अकाउंटेंट को बेचते थे और अकाउंटेंट उन दस्तावेज़ों को बड़े कॉरपोरेट घरानों को बेचता था।

इन तीन गिरफ्तरा अधिकारियों में चार्टड अकाउंटेंट खेमचंद गांधी, डीईए लाला राम शर्मा, विनिवेश विभाग में अधिकारी अशोक कुमार शामिल हैं।

क्या है मामला
वित्त, वाणिज्य मंत्रालय में जासूसी का मामला
एफडीआई से जुड़े दस्तावेज़ों की बिक्री का मामला
सरकारी अधिकारियों पर दस्तावेज़ बेचने का आरोप
मुंबई के एक चार्टड अकाउंटेंट को दस्तावेज़ बेचने का आरोप
सीए पर कॉरपोरेट घरानों को दस्तावेज़ बेचने का आरोप

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com