विज्ञापन
This Article is From Sep 28, 2017

भारत के लिए अच्छी खबर, चेन्नई-कोलकाता सहित 6 शहर दुनिया के 100 शीर्ष पर्यटक स्थलों में शामिल

भारत के यात्रा स्थलों में चेन्नई पहले स्थान पर है. इसके अलावा चेन्नई को एशिया प्रशांत के शीर्ष 10 स्थलों में भी शामिल किया गया है.

भारत के लिए अच्छी खबर, चेन्नई-कोलकाता सहित 6 शहर दुनिया के 100 शीर्ष पर्यटक स्थलों में शामिल
चेन्नई मेट्रो ( फाइल फोटो)
नई दिल्ली: भारत के लिए अच्छी खबर आई है. देश के 6 शहरों को दुनिया के 100 शीर्ष यात्रा स्थलों की सूची में जगह मिली है.मास्टरकार्ड ग्लोबल डेस्टिनेशन सिटिज इंडेक्स 2017 के मुताबिक सूची में चेन्नई, कोलकाता के अलावा मुंबई, दिल्ली, पुणे और बेंगलुरु को इस सूची में स्थान मिला है. भारत के यात्रा स्थलों में चेन्नई पहले स्थान पर है. इसके अलावा चेन्नई को एशिया प्रशांत के शीर्ष 10 स्थलों में भी शामिल किया गया है. कोलकाता के एक ट्रैवल हाउस के अधिकारी ने कहा कि यह साफ संकेत है कि देश में यात्रा एवं पर्यटन तेजी से बढ़ रहा है.

NIA ने आईएस के संदिग्ध आतंकी शकुल हमीद को चेन्नई से गिरफ्तार किया

उन्होंने कहा कि कोलकाता में होने वाली दुर्गापूजा विदेशी पर्यटकों के लिये आकर्षण का केंद्र रहता है और वे यहां कम से कम 2-3 दिन रुकते हैं. सूचकांक के मुताबिक एशिया प्रशांत में यात्रा और पर्यटन के क्षेत्र में मंदी के कोई संकेत नहीं हैं. क्षेत्र में पर्यटकों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुयी है.

मास्टरकार्ड ने एक बयान में कहा, 'एशिया प्रशांत स्थलों के शीर्ष 10 शहरों में रातभर रहने वाले विदेशी आंगतुकों द्वारा किया गया खर्च सबसे अधिक है. यहां 2016 में यात्रा व्यय का आंकड़ा 91.16 अरब डॉलर था. इस मामले में एशिया प्रशांत ने यूरोप (74.74 अरब डॉलर) और अमेरिका (55.02 अरब डॉलर) को पीछे छोड़ दिया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: