विज्ञापन
This Article is From Aug 01, 2022

"हम दबेंगे नहीं, ना झुकेंगे": संजय राउत की गिरफ्तारी पर बोलीं शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी

Sanjay Raut Arrest : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर निशाना साधते हुए प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि शिंदे बीजेपी की लिखी स्क्रिप्ट पढ़ रहे है.

"हम दबेंगे नहीं, ना झुकेंगे": संजय राउत की गिरफ्तारी पर बोलीं शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी
प्रवर्तन निदेशालय ने कल देर रात शिवसेना सांसद संजय राउत को गिरफ्तार किया है.
नई दिल्ली:

शिवसेना सांसद संजय राउत की गिरफ्तारी को लेकर शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि सरकार ने राजनीतिक साज़िश के तहत उनकी गिरफ्तारी की है, इसको संसद में उठाऊंगी. बीजेपी का यह टूल्स है, जो बीजेपी और केंद्र सरकार की पोल खोलते है उनको चुप कराने के लिए. हम दबेंगे नहीं और ना झुकेंगे. वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर निशाना साधते हुए प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि शिंदे बीजेपी की लिखी स्क्रिप्ट पढ़ रहे है. राज्यपाल दिन रात बरगलाते हैं. उनके खिलाफ बोलने वाले वक्ता को गिरफ्तार किया गया है. मैं सभापति से भी शिकायत करूंगी. बीजेपी विपक्ष का गला घोंटने की कोशिश कर रही है.

संजय राउत की गिरफ्तारी पर शिवसेना प्रवक्ता आनंद दुबे ने कहा कि संजय राउत झुकेंगे नहीं. हम भी देखते हैं कि दिल्ली में कितना दम है? वहीं शिवसेना नेता संजय राउत की गिरफ्तारी के बाद रात में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने माइक पर बोलते हुए कहा कि " अब सुबह 8 बजे का भोंगा ( लाउडस्पीकर) बंद हो गया है, इसलिए सुनाई नहीं पड़ेगा."

ये भी पढ़ें- दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल का एक माह में चौथा गुजरात दौरा आज, करेंगे दूसरी गारंटी का ऐलान

"यह ईश्वरीय दंड है"

शिवसेना सांसद संजय राउत को गिरफ्तारी पर भाजपा नेता राम कदम की भी प्रतिक्रिया आई है और उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि यह "ईश्वरीय दंड " है. ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा कि, "उखाड़ दिया, बताये..  यह किसने, किसको कहा था? इसलिये कहावत है. चिंगारी खेल बड़ा बुरा होता है. औरों के घरों में आग लगाने का सपना, खुद के ही घर में खरा होता है. यह ईश्वरीय दंड है. नये बदले हुए भारत के क़ानून तथा सशक्त लोकतंत्र की ताक़त है".

बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मुंबई की एक चॉल के पुनर्विकास में कथित अनियमितताओं से जुड़े धन शोधन के मामले में शिवसेना सांसद संजय राउत को गिरफ्तार किया है और आज इनकी कोर्ट में पेशी होनी है.

VIDEO: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में मंदिर में की पूजा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com