Click to Expand & Play

अमृतसर: पंजाब के अमृतसर शहर में शिवसेना नेता सुधीर सूरी की शुक्रवार दोपहर को गोली मारकर हत्या कर दी गई. जानकारी के अनुसार, एक प्रदर्शन के दौरान सूरी को सड़क पर गोली मारी गई. वे एक मंदिर के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. हमले के दौरान कई राउंड फायरिंग करने की बात सामने आ रही है. जानकारी के अनुसार, शिवसेना के स्थानीय नेता सूरी, प्रबंधन के विवाद को लेकर एक मंदिर के बाद प्रदर्शन कर रहे थे तभी उन पर कथित तौर पर एक दुकानदार द्वारा कम से कम पांच गोलिया दागी गई. हालांकि उन्हें पुलिस की सुरक्षा हासिल थी लेकिन हमलावर उन्हें निशाना बनाने में सफल रहा. अस्पताल पहुंचाने के पहले ही सूरी की मौत हो गई.