बीजेपी नहीं कांग्रेस और एनसीपी है हमारी असली दुश्मन : शिवसेना नेता

शिवसेना के युवा नेता ने कहा, "कांग्रेस के चार पूर्व पार्षद और शिवसेना के एक पार्षद पिछले महीने यहां राकांपा के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल की मौजूदगी में राकांपा में शामिल हुए. हम अपने गठबंधन को बचाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वे इसे खराब करने के लिए काम कर रहे हैं."

बीजेपी नहीं कांग्रेस और एनसीपी है हमारी असली दुश्मन : शिवसेना नेता

महाराष्ट्र (रायगढ़):

शिवसेना (युवा विंग) के नेता विकास गोगावले ने गुरुवार को कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) नहीं, बल्कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) और कांग्रेस पार्टी शिवसेना की असली दुश्मन हैं. गोगावले ने कहा कि क्षेत्र में भाजपा का वोट प्रतिशत कम है.

गोगावले ने कहा, "हम यहां अपनी पार्टी का विस्तार कर रहे हैं. महाड तालुका में बीजेपी का वोट शेयर कम है. एनसीपी और कांग्रेस पार्टी यहां हमारी असली दुश्मन है, क्योंकि वे शिवसेना कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए कामों का श्रेय लेते हैं." उन्होंने कहा कि गठबंधन को खत्म करने की कोशिश की जा रही है.

महाराष्ट्र : 'कांग्रेस को कमजोर कर रही है NCP', नाना पटोले का बड़ा आरोप 

शिवसेना के युवा नेता ने कहा, "कांग्रेस के चार पूर्व पार्षद और शिवसेना के एक पार्षद पिछले महीने यहां राकांपा के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल की मौजूदगी में राकांपा में शामिल हुए. हम अपने गठबंधन को बचाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वे इसे खराब करने के लिए काम कर रहे हैं."

संजय राउत ने राहुल गांधी की BJP के खिलाफ ‘केरोसिन' वाली टिप्पणी का समर्थन किया

बता दें कि महाराष्ट्र में शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी मिलकर सरकार चला रही है. जबकि बीजेपी विपक्ष में है. आए दिन सत्ता पक्ष और विपक्ष में विभिन्न मुद्दों को लेकर आरोप प्रत्यारोप होते रहते हैं. वहीं सत्ता में शामिल तीनों दलों के नेताओं के बीच भी अक्सर नाराजगी देखने को मिलती है.

महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री अनिल परब के घर पर ED का छापा

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

महाराष्ट्र कांग्रेस और एनसीपी के बीच तनाव, दोनों एक दूसरे के खिलाफ कर रहे बयानबाज़ी