24 अप्रैल 2012 को मारी गईं शीना बोरा की फाइल फोटो
शीना मर्डर मिस्ट्री में एक के बाद एक खुल रही परतों के बीच अब फिर से एक दिल दहला देने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि जांच में सामने आया है कि इन्द्राणी मुखर्जी शीना की लाश को रायगढ़ में जलाने के लिए अपने साथ कार में बगल में रखकर ले गई थी।
पहले शव सूटकेस में बंद करके रखा...
पुलिस के मुताबिक, 24 अप्रैल की शाम हत्या के बाद इन्द्राणी और संजीव खन्ना ने ड्राइवर की मदद से शीना का शव सूटकेस में बंद कर कार की डिक्की में रखा और फिर अपने घर जाकर सो गए थे।
दूसरे दिन, पिछली सीट पर 'बिठाया' शव
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, दूसरे दिन सुबह उठने के बाद इन्द्राणी और संजीव खन्ना ने पहले बैग से शीना का शव निकाला और उसे कार की पिछली सीट पर दोनों के बीच में रख लिया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इन्द्राणी ने ऐसा पुलिस नाकाबन्दी से पकड़े जाने से बचने के लिए किया था क्योंकि नाकाबंदी में पुलिस अक्सर कार की डिक्की खोलकर देखती है और उसमें रखे सामान की जांच करती है।
पहले शव सूटकेस में बंद करके रखा...
पुलिस के मुताबिक, 24 अप्रैल की शाम हत्या के बाद इन्द्राणी और संजीव खन्ना ने ड्राइवर की मदद से शीना का शव सूटकेस में बंद कर कार की डिक्की में रखा और फिर अपने घर जाकर सो गए थे।
दूसरे दिन, पिछली सीट पर 'बिठाया' शव
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, दूसरे दिन सुबह उठने के बाद इन्द्राणी और संजीव खन्ना ने पहले बैग से शीना का शव निकाला और उसे कार की पिछली सीट पर दोनों के बीच में रख लिया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इन्द्राणी ने ऐसा पुलिस नाकाबन्दी से पकड़े जाने से बचने के लिए किया था क्योंकि नाकाबंदी में पुलिस अक्सर कार की डिक्की खोलकर देखती है और उसमें रखे सामान की जांच करती है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
इंद्राणी मुखर्जी, शीना बोरा, संजीव खन्ना, शीना मर्डर मिस्ट्री, Indrani Mukerjea, Sheena Bora, Sanjeev Khan, Sanjeev Khann, Sheena Murder Mystery