विज्ञापन
This Article is From Jan 05, 2024

"1 लाख का इनामी, 35 आपराधिक मामले" : UP एसटीएफ ने गैंगस्टर को मुठभेड़ में किया ढेर

विनोद ने अपना एक संगठित गिरोह बनाकर गोरखपुर, बस्ती, संतकबीर नगर और लखनऊ में कई सनसनीखेज हत्या की वारदातों को अंजाम दिया था. अब पुलिस ने उसे मुठभेड़ (UP Encounter) में ढेर कर दिया.

1 लाख का इनामी अपराधी पुलिस एनकाउंटर में ढेर.

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में एक लाख का इनामी अपराधी पुलिस ने एनकाउंटर (UP Encounter) में ढेर कर दिया. यूपी एसटीएफ ने एक लाख के इनामी माफिया और शार्प शूटर विनोद उपाध्याय के पैर में गोली मारी थी. बदमाश विनोद ने अपना एक संगठित गिरोह बनाकर गोरखपुर, बस्ती, संतकबीर नगर और लखनऊ में कई सनसनीखेज हत्या की वारदातों को अंजाम दिया था. सुल्तानपुर के देहात कोतवाली इलाके में हुई एसटीएफ मुख्यालय के डिप्टी एसपी दीपक कुमार सिंह के नेतृत्व वाली टीम के साथ मुठभेड़ में इनामी अपराधी ढेर हो गया. 

ये भी पढ़ें-दिव्या पाहूजा मर्डर : पूछताछ में आरोपी बोला, रिलेशनशिप में थे हम, कर रही थी ब्लैकमेल- पुलिस सूत्र

1 लाख का इनामी बदमाश मुठभेड़ में ढेर

सुल्तानपुर जिले में शुक्रवार सुबह उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के साथ मुठभेड़ में एक लाख रुपये का इनामी बदमाश मारा गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. कोतवाली देहात थाना के प्रभारी श्याम सुंदर ने बताया कि अपराधी की पहचान विनोद कुमार उपाध्याय के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि उपाध्याय और एसटीएफ के बीच थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के हनुमानगंज बाजार बाईपास के पास हुई मुठभेड़ हुई.

अपराधी पर दर्ज थे 35 मामले

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एसटीएफ) अमिताभ यश ने पीटीआई-भाषा को बताया कि एसटीएफ के साथ मुठभेड़ के दौरान उपाध्याय को गोली लग गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई. पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने बताया कि उपाध्याय के खिलाफ गोरखपुर, बस्ती, संत कबीर नगर और लखनऊ में जघन्य अपराधों के 35 मामले दर्ज थे. पुलिस के एक बयान में कहा गया है कि सितंबर 2023 में गोरखपुर पुलिस ने उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था.

ये भी पढ़ें-अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में केंद्र सरकार और बीजेपी को निशाना बनाया

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com