Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजार में आज सपाट नोट पर कारोबार की शुरुआत हुई. आज के कारोबार में दोनों बेंचामार्क इंडेक्स हरे निशान पर खुले. हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 180.55 अंक (0.25%) की बढ़त के साथ 71,045.65 के लेवल पर खुला. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 40.80 अंक(0.19%) बढ़कर खुला. लेकिन शुरुआती कारोबार में ही शेयर बाजार में बिलवाली हावी हो गई और सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में पहुंच गए.
शेयर बाजार ने की नुकसान की भरपाई
हालाकिं, इसके आधे घंटे बाद शेयर बाजार ने नुकसान की भरपाई कर ली. सुबह 9 बजकर 50 मिनट पर सेंसेक्स 178.43 अंक (0.25%) की बढ़त के साथ 71,043.53 और निफ्टी 73.70 (0.35%) की बढ़त के साथ 21,328.75 के लेवल पर कारोबार कर रहे थे.
इन शेयरों को हुआ लाभ
सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, एनटीपीसी, जेएसडब्ल्यू स्टील, सन फार्मा और बजाज फाइनेंस के शेयर लाभ में रहे. जबकि इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक, एशियन पेंट्स, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, आईसीआईसीआई बैंक और इंडसइंड बैंक के शेयर नुकसान में रहे .
अन्य एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और चीन का शंघाई कम्पोजिट फायदे में रहे, जबकि हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहा. वहीं,अमेरिकी बाजार गुरुवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे.
कल सेंसेक्स-निफ्टी बढ़त के साथ बंद
कल यानी गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार शुरुआती गिरावट के बाद तेजी लौटी और बीएसई सेंसेक्स में 359 अंक का उछाल आया. जिससे बीएसई सेंसेक्स भारी उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में 358.79 अंक यानी 0.51 प्रतिशत की बढ़त के साथ 70,865.10 अंक पर बंद हुआ था. जबकि निफ्टी भी 104.90 अंक यानी 0.50 प्रतिशत की तेजी के साथ 21,255.05 अंक पर बंद हुआ..
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 1,636.19 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं