विज्ञापन
This Article is From Jan 24, 2016

कोहरे के कारण रद्द की गईं 68 ट्रेनों की सेवा सोमवार से होगी बहाल

कोहरे के कारण रद्द की गईं 68 ट्रेनों की सेवा सोमवार से होगी बहाल
प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली: कोहरे के कारण 68 ट्रेनें जिन्हें पहले रद्द किया गया था या जो देरी से चल रही थीं, उन्हें 25 जनवरी से पूरी तरह बहाल किया जाएगा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रेलवे जम्मू मेल, उत्तरांचल संपर्क क्रांति एक्सप्रेस और भागलपुर गरीब रथ समेत 34 जोड़ी ट्रेनों की सेवा 25 जनवरी को बहाल करेगी।

उन्होंने बताया कि मौसम की स्थिति की समीक्षा करने के बाद यह निर्णय लिया गया है। यात्रियों को होने वाली परेशानियों को ध्यान में रखते हुए कुछ ट्रेनें सोमवार से भी बहाल की जाएंगी। इस बीच कोहरे के चलते शनिवार को भी रेल सेवा प्रभावित रही।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारतीय रेलवे, ट्रेन सेवा, रद्द ट्रेन, कोहरा, Indian Railways, Train Service, Cancelled Train, Fog
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com