सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अदार पूनावाला (CEO Adar Poonawalla) ने उन लोगों को बधाई दी है, जिन्हें मंगलवार की शाम पद्म सम्मान दिए जाने का ऐलान किया गया. उन्होंने एक ट्वीट में कहा, "इस साल पद्म पुरस्कार पाने वाले सभी योग्य व्यक्तियों को मेरी हार्दिक बधाई."
इसके बाद उन्होंने कोविशील्ड COVID-19 वैक्सीन का निर्माण करने वाले सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के प्रबंध निदेशक और अपने पिता साइरस पूनावाला को पद्म भूषण से सम्मानित करने की घोषणा के लिए केंद्र सरकार को धन्यवाद दिया है.
उन्होंने आगे ट्वीट किया, "मैं अपने गुरु, मेरे नायक, मेरे पिता डॉ साइरस पूनावाला को इस सम्मान का हकदार समझने के लिए भारत सरकार को धन्यवाद देता हूं." अदार ने इस पोस्ट के साथ ही अपने बचपन की एक तस्वीर भी पोस्ट की, जिसमें उनके माता-पिता उन्हें गोद में लिए हुए हैं.
My heartiest congratulations to all the deserving individuals who will receive the Padma awards this year. I thank the government of India for acknowledging my mentor, my hero, my father, Dr. Cyrus Poonawalla. pic.twitter.com/kOv7QtCtA9
— Adar Poonawalla (@adarpoonawalla) January 25, 2022
सरकार ने इसके साथ ही कोविड की दूसरी वैक्सीन बनाने वाली कंपनी भारत बायोटेक के चेयरमैन कृष्णा एला और उसके सह-संस्थापक सुचित्रा एला को भी पद्म भूषण सम्मान देने का एलान किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं