विज्ञापन
This Article is From Oct 28, 2022

आसनसोल में लगे बीजेपी विधायक और TMC सांसद के लापता होने के लगे पोस्टर

हिंदी भाषा में छपे एक पोस्टर में दावा किया गया था कि अभिनेता से सांसद बने, सिन्हा छठ उत्सव से पहले अपने निर्वाचन क्षेत्र से ‘‘लापता’ थे. यह पोस्टर पहली बार कुल्टी स्टेशन रोड क्षेत्र में बृहस्पतिवार की रात दिखाई दिया था. इस पर ‘‘बिहारी समाज’’ के नाम से हस्ताक्षर किए गए थे.

आसनसोल में लगे बीजेपी विधायक और TMC सांसद के लापता होने के लगे पोस्टर
मामले को लेकर टीएमसी कार्यकर्ताओं ने विरोध भी किया.

कोलकाता. कोलकाता के आसनसोल-दक्षिण के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक अग्निमित्र पॉल को शुक्रवार को उनके विधानसभा क्षेत्र के कुछ हिस्सों में लगाए गए पोस्टरों में ‘‘लापता'' घोषित किया गया था. जबकि इसके कुछ ही घंटों बाद तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद शत्रुघ्न सिन्हा को निशाना बनाने वाले पोस्टर वहां लोकसभा क्षेत्र के कुछ अन्य इलाकों में सामने आए. पुलिस के एक अधिकारी ने इस घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए कहा कि पोस्टर हटाने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं.

हिंदी भाषा में छपे एक पोस्टर में दावा किया गया था कि अभिनेता से सांसद बने, सिन्हा छठ उत्सव से पहले अपने निर्वाचन क्षेत्र से ‘‘लापता' थे. यह पोस्टर पहली बार कुल्टी स्टेशन रोड क्षेत्र में बृहस्पतिवार की रात दिखाई दिया था. इस पर ‘‘बिहारी समाज'' के नाम से हस्ताक्षर किए गए थे.

शुक्रवार की सुबह, आसनसोल-दक्षिण के गोपालपुर इलाके में इसी तरह के पोस्टर देखे गए, जिसमें कहा गया था कि भाजपा विधायक अग्निमित्र पॉल ‘‘छठ उत्सव की भागदौड़ में लापता थे''. पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘इन दोनों नेताओं के नाम वाले कुछ पोस्टर लोकसभा और विधानसभा क्षेत्रों के विभिन्न हिस्सों में लगे हैं और इन्हें हटाने के उपाय किए जा रहे हैं.''

हालांकि अधिकारियों ने ‘‘बिहारी समाज'' के बारे में कोई जानकारी नहीं दी तथा पॉल व सिन्हा भी टिप्पणियों के लिए उपलब्ध नहीं थे।. भाजपा युवा मोर्चा के सचिव बप्पा चट्टोपाध्याय ने दावा किया कि तृणमूल का एक गुट, ‘‘सिन्हा की अनुपस्थिति से असंतुष्ट'' है इस तरह की ‘‘शरारत'' में शामिल था.

उन्होंने कहा, ‘‘यह सच है कि सिन्हा लंबे समय से लापता थे...पिछले एक महीने में उत्सव के बीच वह एक दिन भी निर्वाचन क्षेत्र में नहीं आए. सिन्हा से नाराज तृणमूल के एक धड़े ने यह शरारत की होगी.''चट्टोपाध्याय ने कहा कि सत्तारूढ़ दल का एक और गुट, ‘‘जो हुआ उससे शर्मिंदा होगा'', फिर हरकत में आया और ‘‘पॉल के लापता होने की घोषणा करते हुए नए पोस्टर लगाए''.

इन आरोपों पर पलटवार करते हुए तृणमूल के प्रवक्ता कुणाल घोष ने दावा किया कि आसनसोल में लोगों को सभी सुविधाएं मिल रही हैं और उन्हें कोई शिकायत नहीं है. उन्होंने कहा, ‘‘सिन्हा नियमित रूप से अपने निर्वाचन क्षेत्र का दौरा करते हैं. ऐसे पोस्टर लगाने वालों ने राजनीतिक लाभ के लिए ऐसा किया.''

ये भी पढ़ें:-
ममता सरकार के मंत्री का विवादित बयान, केंद्रीय मंत्री की दाढ़ी-मूंछ काटने की दी धमकी

'BJP ज्वाइन नहीं करने के कारण गांगुली को BCCI अध्यक्ष पद से हटाया गया': TMC सांसद शांतनु सेन
 

पश्चिम बंगाल के शिक्षक भर्ती घोटाले में टीएमसी नेता की गिरफ्तारी

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com