
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली है. शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 228 अंक या 0.42 प्रतिशत बढ़कर 54,555 पर पहुंच गया है. जबकि व्यापक एनएसई निफ्टी 55 अंक या 0.34 प्रतिशत बढ़कर 16,322 पर कारोबार कर रहा है. बीएसई के 30 शेयरों वाले सूचकांक में मारुति, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एशियन पेंट्स, टाइटन, एनटीपीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, डॉ रेड्डीज, इंडसइंड बैंक और सन फार्मा शीर्ष पर हैं. इसके विपरीत टाटा स्टील, आईटीसी, टेक महिंद्रा, पावरग्रिड, भारती एयरटेल, एचसीएल टेक और एक्सिस बैंक लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं.
LIC के शेयर गिरे
भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के शेयर 2.21 प्रतिशत गिरकर 808 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं, जो इससे पहले 826.25 थे. बता दें कि LIC ने 17 मई को स्टॉक एक्सचेंजों में 8.62 प्रतिशत की छूट पर सूचीबद्ध होकर एक धीमी शुरुआत की थी. इस बीच अन्य एशियाई बाजारों में हांगकांग, शंघाई और तोक्यो के बाजार मिलेजुले रुख के साथ कारोबार कर रहे थे.
शुक्रवार को देखी गई थी तेजी
एशियाई बाजारों में सकारात्मक रूख और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे बड़े शेयरों के लाभ में जाने से शुक्रवार को भी सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में तेजी देखने को मिली थी. शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 1,534.16 अंक या 2.91 प्रतिशत की तेजी के साथ 54,326.39 पर बंद हुआ था, जबकि एनएसई निफ्टी 456.75 अंक या 2.89 प्रतिशत उछलकर 16,266.15 पर बंद हुआ था. अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.60 प्रतिशत बढ़कर 113.20 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था. शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 1,265.41 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. (भाषा इनपुट के साथ)
VIDEO: दिल्ली NCR में बारिश से बदला मौसम का मिजाज, तेज आंधी की वजह से सड़कों पर गिरे पेड़
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं