विज्ञापन

बिहार के सहरसा हवाईअड्डे के रनवे पर रील बना रहे युवकों की स्कॉर्पियो ने खाई तीन-चार पलटी, चार जख्मी

जांच में पता चला कि चारों युवक अपना प्राथमिक उपचार करके यहां से फरार हो चुके हैं. हालांकि पुलिस युवकों का पता लगाने में जुटी हुई है.

बिहार के सहरसा हवाईअड्डे के रनवे पर रील बना रहे युवकों की स्कॉर्पियो ने खाई तीन-चार पलटी, चार जख्मी
ये हादसा शुक्रवार की सुबह स्टंट करते हुए हुआ है.
  • बिहार के सहरसा हवाईअड्डा के रनवे पर स्टंट करने के दौरान एक स्कॉर्पियो कार हादसे का शिकार हो गई.
  • दुर्घटना के बाद कार में सवार चारों युवक प्राथमिक उपचार कराकर पुलिस से बचते हुए मौके से फरार हो गए.
  • स्थानीय लोगों ने बताया कि रील बनाने के लिए हवाईअड्डा परिसर में अक्सर ऐसे हादसे होते रहते हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
सहरसा:

बिहार के सहरसा हवाईअड्डा के रनवे पर किसी मंत्री या सचिव स्तर के बड़े अधिकारी के आने पर ही विमान या हेलीकॉप्टर उतरते हैं. आम दिनों में हवाईअड्डा और रनवे हमेशा व्यस्त रहता है. सुबह से लेकर शाम तक लोग यहां टहलते हुए दिखते हैं. यहां तक की सिपाही भर्ती की तैयारी करने वाले युवक यहां दौड़ लगाने भी आते हैं. इसके अलावा बाइक या कार चलाने की ट्रेनिंग लेने वालों का भी यह पसंदीदा ठिकाना है. पिछले कुछ महीनों से यह पर कई लोग आकर रील भी बना रहे हैं. स्टंटबाजी के चक्कर में यहां अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती है. दुर्घटना का ताजा मामला शुक्रवार की सुबह का है.

क्या है पूरा मामला

शुक्रवार की सुबह एक काले रंग की स्कॉर्पियो रनवे पर स्टंट करते हुए नजर आई. कार की स्टंटबाजी देखने के लिए यहां पर टहल रहे लोग रुक गए और उन्होंने रनवे से दूरी बना ली.  देखते ही देखते स्कॉर्पियो ने तीन-चार पलटी मारी. फिर रनवे पर ही सीधी खड़ी हो गई. गाड़ी बाहर से चकनाचूर हो गई. अंदर भी काफी नुकसान पहुंचा है. इस बीच इस स्कॉर्पियो पर सवार चारों लड़के गाड़ी छोड़कर वहां से भाग गए.

इलाज के बाद फरार हुए चारों युवक

इस हादसे की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. लोगों ने पुलिस को बताया कि रील बनाने के चक्कर में घटना हुई है. वे अस्पताल जाकर घायलों के बारे में जानकारी लेंगे. पुलिस जाचं में पता चला कि चारों युवक अपना प्राथमिक उपचार करा यहां से फरार हो चुके हैं.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रील बनाने के दौरान जबरदस्त एक्सीडेंट हुआ. रील बनाने के चक्कर में हवाई अड्डे पर अक्सर ऐसी घटनाएं होती रहती हैं. इस हादसे के सामने आने के बाद सबसे बड़ा सवाल यह है कि हवाई अड्डा इतना असुरक्षित क्यों है? ये आमलोगों के लिए क्यों खोला जाता है. खासकर इस परिसर में बाइक या फोर-व्हीलर को प्रवेश क्यों दिया जाता है. जबकि मुख्य गेट पर होमगार्ड की पहरेदारी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com