![तो क्या दूसरी क्लास तक के बच्चों को नहीं ले जाना पड़ेगा स्कूल बैग तो क्या दूसरी क्लास तक के बच्चों को नहीं ले जाना पड़ेगा स्कूल बैग](https://i.ndtvimg.com/i/2015-08/school-bag_650x488_41439871907.jpg?downsize=773:435)
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली:
छात्रों के स्कूल बैग को हल्का करने के लिए केंद्र ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं, जिसमें अच्छी तरह से बनाई गई समय सारिणी और बच्चों के अनुकूल बैग का उपयोग करने जैसे कदम उठाने का सुझाव दिया गया है।
जो अन्य उपाय सुझाए गए हैं उनमें रेफरेंस किताबों का इस्तेमाल नहीं करने और दूसरी कक्षा तक के बच्चों के बैग स्कूलों में ही रखा जाना शामिल है।
इन दिशानिर्देशों को 19 अगस्त को केंद्रीय शिक्षा सलाहकार बोर्ड के समक्ष विचारार्थ रखा जाएगा। इसमें छात्रों के बीच पढ़ने की आदत को बढ़ावा देने के लिए ‘कक्षा पुस्तकालय’की अवधारणा का भी समर्थन किया गया है।
दिशानिर्देश ऐसे समय में आए हैं, जब स्कूल बैग का वजन बढ़ने और इसका छात्रों की सेहत पर हो रहे असर को लेकर चिंता बढ़ती जा रही है।
जो अन्य उपाय सुझाए गए हैं उनमें रेफरेंस किताबों का इस्तेमाल नहीं करने और दूसरी कक्षा तक के बच्चों के बैग स्कूलों में ही रखा जाना शामिल है।
इन दिशानिर्देशों को 19 अगस्त को केंद्रीय शिक्षा सलाहकार बोर्ड के समक्ष विचारार्थ रखा जाएगा। इसमें छात्रों के बीच पढ़ने की आदत को बढ़ावा देने के लिए ‘कक्षा पुस्तकालय’की अवधारणा का भी समर्थन किया गया है।
दिशानिर्देश ऐसे समय में आए हैं, जब स्कूल बैग का वजन बढ़ने और इसका छात्रों की सेहत पर हो रहे असर को लेकर चिंता बढ़ती जा रही है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
स्कूल बैग, दिल्ली, स्कूल बैग पर प्रस्ताव, हिन्दी न्यूज, हिन्दी समाचार, School Bag, Delhi, Hindi News