
सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट का आदेश रद्द किया
कोर्ट ने कहा कि अब मुकदमा चलाने से कुछ हासिल नहीं होगा
पंजाब के बटाला पुलिस थाने में अपनी हाथ की नसें काट ली थीं
सात जुलाई 2007 को याचिकाकर्ता Ms X ने पंजाब के बटाला में पुलिस थाने में अपनी हाथ की नसें काट ली थीं और प्राथमिक उपचार के दौरान बार-बार आत्महत्या की धमकी दे रही थीं. दरअसल Ms X ने चुपचाप Ms Y से शादी कर ली थी और घरवाले दोनों को पुलिस थाने लेकर गए थे.
मंगलवार को सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता की तरफ से कहा गया कि पुलिस जानबूझकर इनको परेशान कर रही है. इतना ही नहीं जब याचिकाकर्ता ने अपनी महिला साथी से शादी की थी तो उसकी उम्र महज 19 साल थी. लेकिन अब दोनों अलग-अलग रह रहे हैं. ऐसे मैं याचिकाकर्ता के खिलाफ मुकदमे को रद्द किया जाना चाहिए. सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता को राहत देते हुए कहा कि अब दोनों अलग-अलग रह रहे हैं इसलिए उनके खिलाफ मुकदमा चलाने की जरूरत नहीं है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सुप्रीम कोर्ट, आत्महत्या का प्रयास, मुकद्दमा रद्द, लिंग परिवर्तन, पुरुष बनी महिला, पंजाब, Supreme Court, Attempt To Suicide, Case Dismissed, Sex Change, Lady Become Man, Punjab