विज्ञापन
This Article is From Aug 16, 2014

सारदा घोटाला : सीबीआई ने 56 ठिकानों पर छापेमारी की

नई दिल्ली:

सीबीआई ने 10,000 करोड़ रुपये के सारदा चिट फंड घोटाले की जांच के सिलसिले में बीजू जनता दल (बीजद) के एक विधायक के आवास सहित 56 जगहों पर छापे मारे। यह जानकारी शनिवार को एक अधिकारी ने दी।

अधिकारी ने कहा, 'केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मुंबई, ओडिशा के बेहरामपुर, बालेश्वर, भद्रक और भुवनेश्वर के 49 स्थानों पर छापामारी की।'

अधिकारी ने बताया कि बीजद के विधायक पर्वत त्रिपाठी एवं अन्य पांच के आवास की भी तलाशी ली गई। एजेंसी ने 14 अगस्त को भी 28 जगहों पर तलाशी ली थी।

अभी एजेंसी ने ओडिशा में 44 और पश्चिम बंगाल में 4 मामले दर्ज किए हैं। सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर मामले की जांच सीबीआई कर रही है।

सर्वोच्च न्यायालय ने सारदा चिटफंड घोटाला मामला सीबीआई को मई 2014 में सौंप दिया था और राज्य सरकार से एजेंसी को सभी वैधानिक सहायता सौंपने का निर्देश दिया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सारदा घोटाला, सीबीआई, चिट फंड घोटाला, बीजद, Sharda Chit Fund Scam, CBI, Chit Fund Scam, BJD
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com